जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सालों में अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों की मदद से विश्वभर के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद ने जसप्रीत का सामना करने की इच्छा जताते हुए कहा है कि उन्होंने पैट कमिंस जैसे मुश्किल गेंदबाज का सामना किया है लेकिन अब वह बुमराह का सामना करना चाहते हैं.

जसप्रीत बुमराह का करना चाहता हूं सामना

जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 2016 में डेब्यू किया और इसके बाद से वह लगातार टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर रहे हैं. तमाम बल्लेबाज खुद को बुमराह के सामने आजमाते हैं. अब यूट्यूब पर क्रिकस्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान शान मसूद ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने करने की बात कही. इस दौरान जब शान मसूद से पूछा गया कि वह किस गेंदबाज का सामना करना चाहते हैं. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि जब हम दुनिया भर के तेज गेंदबाजों के बारे में बात करते हैं. मैंने बुमराह के खिलाफ कभी नहीं खेला. यह एक चुनौती है जिसका मैं सामना करना चाहता हूं”

डेल स्टेन हैं पसंदीदा गेंदबाज

शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट टीम में 2013 में डेब्यू किया. इसके बाद 2019 में उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में एकदिवसीय क्रिकेट में भी कदम रखा. अपने करियर में शानदार गेंदबाजों का सामना करने की बात करते हुए बल्लेबाज ने कहा,

“हाल के दिनों में मैंने कई अच्छे गेंदबाजों का सामना किया. लेकिन इसमें मेरे पसंदीदा गेंदबाज डेल स्टेन हैं. हां, ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस भी शानदार हैं. अतीत को देखते हुए मुझे रबाडा का नाम लेना होगा और एंडरसन ने भी कई बार मेरा विकेट लिया है.”

पैट कमिंस लगे सबसे मुश्किल गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. कमिंस की सटीक यॉर्कर गेंद व गेंद को स्विंग कराने की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. कमिंस नए गेंद के साथ किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. अब शान मसून ने भी कमिंस को अब तक का सबसे मुश्किल गेंदबाज माना. उन्होंने कहा,

 “मुझे पैट कमिंस का सामना करने के लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज पाया गया. वह आज दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं. उनका टॉप पर होना खुद ही इस बात को बयां करता है कि वह कितना अच्छा है.”