मलिंगा को न खिलाने के निर्णय का इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बचाव 1

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मौजूदा गेंदबाजी कोच शेन बॉण्ड ने टीम की गेंदबाज़ी को लेकर बात की. इसके अलावा उन्होंने मलिंगा को न खिलाने को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. 

उन्होंने खुलासा किया, कि “श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कुछ मैचों के लिए एक ब्रेक देने का फैसला प्रबंधन से एक सामूहिक निर्णय रहा है। उन्होंने कहा, कि इसके लिए उन्होंने हेड कोच और टीम से भी बात की थी. हम लोग चाहते है वो पूरे सत्र के लिए हमारे साथ रहें और फिट रहें.”  घरेलू क्रिकेट में पदार्पण से ही पता चल गया था, कि सचिन आगे चलकर करेंगे बड़ा धमाल, देखें पहले मैच में कैसा था क्रिकेट के भगवान का प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि मलिंगा जब से चोट से उबर के आएं हैं लगातार खेल रहे हैं . ये के लम्बा सत्र हैं ,ऐसे में हम चाहते हैं कि वो थोड़ा आराम कर ले और आने वाले मैच के लिए तैयार हो सके. वे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम उन्हें पूरे सत्र में अपने साथ चाहते हैं.

मलिंगा दूसरे सीजन से मुंबई इंडियंस का एक अभिन्न हिस्सा रहा है और सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे. हालंकि मुंबई के पास जॉनसन और साउथी हैं, जो अपने दिन पर किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तबाह कर सकते हैं. रोहित शर्मा की सज़ा पर पुणे के इस खिलाड़ी ने भी दिखाया मुंबई के कप्तान के लिए अपना समर्थन 

उन्होंने आगे बोलते हुआ कहा, कि “हमे अभी भी काफी मैच खेलने हैं. ऐसे में हम चाहते है, कि बैकअप में मौजूद सारे खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें. हमारे पास बैक उप में साउदी, जॉनसन हैं. ऐसे में हम अब ये सोचने पर मजबूर हैं, कि उन दोनों में किसे टीम में शामिल करें. दोनों ही गेंदबाज़ बहुत शानदार खिलाड़ी हैं.”