जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 57 रन के अंतर से हरा दिया था. बुमराह की इस घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली थी.
शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को मिला ‘मैन ऑफ़ द मैच’
जसप्रीत बुमराह ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 14 रन खर्च किये थे और इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को कुल 4 विकेट दिलाए थे. जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्क्स स्टोइनिस और डेनियल सैम्स के विकेट हासिल किये हैं. इस शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के ख़िताब से नवाजा गया था.
शेन बॉन्ड ने बुमराह को बताया टी-20 का नंबर-1 गेंदबाज
इसी बीच मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने जसप्रीत बुमराह को टी-20 क्रिकेट का नंबर-1 तेज गेंदबाज बताया है.
शेन बॉन्ड ने ट्विटर पर मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किए वीडियो में कहा, “जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखना सौभाग्य की बात है. निश्चित रूप से वह वर्तमान समय में दुनिया के सबसे अच्छे टी-20 तेज गेंदबाज है और वह इस बात को बार-बार साबित कर रहे हैं.”
शेन बॉन्ड ने की ट्रेंट बोल्ट की भी तारीफ
शेन बॉन्ड ने ट्रेंट बोल्ट की भी तारीफ की है और उन्हें लेकर कहा, “मैंने 2012 से ट्रेंट के साथ काम करना पसंद किया है. हमने उसे अपने सबसे अच्छे रूप में देखा है और मैं उसे अपनी टीम में लेने के लिए बहुत उत्साहित था, क्योंकि मुझे पता है कि वह एक विनाशकारी गेंदबाज हो सकता है और उसने इस टूर्नामेंट के माध्यम से इस बात को साबित भी किया है.”