शेन वॉर्न ने चुनी अपनी बेस्ट आईपीएल टीम,इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिया टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान 1

आज की शाम आईपीएल 2018 की आखिरी शाम होगी। इसके बाद कुछ यादें और अगले साल का इंतजार होगा। जीत की उम्मीद की साथ दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया के दिगग्ज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने आईपीएल 2018 के आखिरी दिन आईपीएल की ऑल स्टार टीम चुनी है। इसी के साथ वॉर्न ने आईपीएल 2018 की विजेता टीम का अनुमान भी लगाया। ट्वीट करते हुए शेन वॉर्न ने दोनों टीमों को जीत की शुभकामनाएं दी।

शेन वॉर्न ने अपनी आईपीएल की ऑल स्टार टीम चुनी है। इसमें वॉर्न ने कई टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों को जगह  दी है। आइए एक नजर डालते हैं शेन वार्न की आईपीएल टीम पर…

Advertisment
Advertisment

टॉप आर्डर 

शेन वॉर्न ने चुनी अपनी बेस्ट आईपीएल टीम,इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिया टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

शेन वॉर्न की टीम में कई दिगग्ज शामिल हैं। टॉप आर्ड में कई धुरांधरों को जगह दी गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर और किंंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल सलामी बल्लेबाज चुना गया है।

वहीं टॉप आर्डर में ही आरसीबी कप्तान विराट कोहली और दिल्ली डेयरडेविल्स के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

मिडल ऑर्डर

Advertisment
Advertisment
शेन वॉर्न ने चुनी अपनी बेस्ट आईपीएल टीम,इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिया टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

टीम के मिडल आर्डर में कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी,मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या,केकेआर से आंद्रे रसेल को जगह दी गई है।

इन सभी खिलाड़ियों ने इस सीजन दमदार प्रदर्शन किया है। धोनी की टीम इस बार आईपीएल का फाइल खेल रही है। वहीं आंद्रे रसेल की टीम केकेआर दूसरे क्वालीफायर मैच से बाहर हो गई।

गेंंदबाजी क्रम

शेन वॉर्न ने चुनी अपनी बेस्ट आईपीएल टीम,इन दिग्गज खिलाड़ियों को दिया टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

शेन वार्न ने अपनी ऑल स्टार टीम की गेंदबाजों की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। इनमें से सभी गेंदबाजों ने पूरे सीजन धुंआधार गेंदबाजी की। खासकर राशिद खान और एंड्रू टाय जैसे गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। शेन वॉर्न ने अपनी लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रंपकार्ड राशिद खान,केकेआर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ,एंड्रू टाय और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में बतौर गेंदबाज शामिल किया है।