ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लैंड के हेड कोच बनने की जताई इच्छा 1

क्रिकेट जगत की सबसे प्रतिष्ठित द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज एशेज सीरीज का रोमांच अपने आप में बहुत खास होता है। एशेज सीरीज में दुनिया के दो सबसे पुरानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाता है। हाल ही में हुए एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

एशेज की हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने दिया था इस्तीफा

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 0-4 से मात मिली। जिसके बाद इस हार के साइड इफेक्ट का एक बड़ा खामियाजा टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को भुगतना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लैंड के हेड कोच बनने की जताई इच्छा 2

एशेज की हार के बाद मुख्य कोच के पद पर आसीन रहे क्रिस सिल्वरवुड को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद से ही इंग्लैंड के मुख्य कोच का पद खाली है। हालांकि ईसीबी ने पॉल कॉलिंगवुड को अंतरिम कोच नियुक्त किया है।

शेन वार्न ने रखी इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने की इच्छा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है, लेकिन उन्हें अपने फुलटाइम चीफ कोच की तलाश है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की है।

shane warne

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज रहे शेन वार्न इंग्लैंड के मुख्य कोच बनना चाहते हैं। इंग्लैंड की हो रही मुख्य कोच की खोज के बीच शेन वार्न ने ये इच्छा जताते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो इंग्लैंड टीम की कोचिंग करना चाहेंगे।

इंग्लैंड को कोचिंग देना होगा अच्छी जॉब

शेन वार्न ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि “मुझे अच्छा लगेगा अगर मैं कोच बनता हूं। इंग्लैंड टीम के कोच बनने का ये अच्छा समय है। मुझे लगता है ये एक बढ़िया जॉब होगा, जिसमें करने को काफी कुछ रहेगा। इंग्लैंड की टीम में कई सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में गहराई है। बस उनकी बेसिक्स सवारनी है।”

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लैंड के हेड कोच बनने की जताई इच्छा 3

इंग्लैंड के मुख्य कोच को लेकर ईसीबी ने खोज शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के दौरे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड किसी को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त कर लेगा। इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में शेन वार्न का नाम कोच के लिए आता है, तो उन्हें अपने हमवतन लैंगर से मुकाबला करना होगा।