OMG: शानदार प्रदर्शन के बाद भी शेन वार्न ने कहा टीम इंडिया को नकारा, नम्बर 1 कहलाने के लायक नहीं भारतीय टीम 1

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर और दुनिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ शेन वार्न ने मौजूदा टीम इंडिया की आलोचना करते हुए उन्हें फैब फाइव (सचिन, सौरव, द्रविड़, सहवाग और लक्षमण) की अपेक्षा कमज़ोर बताया है. वार्न ने कहा कि मौजूदा टीम इंडिया के बल्लेबाज़ सचिन, सहवाग, द्रविड़, गांगुली और लक्षमण जितने परिपक्व नहीं है.

वार्न ने टीम इंडिया को एक बेहतर टीम करार दिया, लेकिन साथ ही यह भी कह दिया, कि इस टीम में वो बात नहीं जो उस समय की टीम में थी और मैं बतौर गेंदबाज़ इन बल्लेबाजों को गेंदबाज़ी करना चाहूँगा, न कि दिग्गजों से सजी उस समय की टीम इंडिया को.  लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने किया चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल 2 टीमों का खुलासा

Advertisment
Advertisment

कोहली को छोड़कर टीम के बाकी बल्लेबाज़ स्पिन के सामने फीकें

शेन वार्न का मानना है, कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सभी बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी के सामने अब उतने अच्छे नहीं है. वार्न ने कहा, “पहले भारतीय टीम स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ सबसे प्रभावशाली टीम हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अभी की टीम इंडिया भी अच्छी है, लेकिन उसमे वो बात नहीं है. सचिन, सहवाग,लक्षमण, गांगुली और द्रविड़ के बजाए इस टीम को गेंदबाज़ी करना ज्यादा पसंद करूँगा.”

टेस्ट क्रिकेट अब भी सबसे महत्वपूर्ण

वार्न ने आगे कहा, कि फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व देना चाहिए. आप टी-20 क्रिकेट खेलकर जितने मर्ज़ी पैसे कमाए, लेकिन अगर आपको अच्छा क्रिकेटर बनना है और अपनी काबिलियत को टेस्ट करना है, तो आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना ही होगा.

Advertisment
Advertisment

वार्न का मानना है, कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों जैसे एबी डिविलियर्स, जोकि टेस्ट क्रिकेट से दूर होने का विचार कर रहे है, उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए.  सचिन तेंदुलकर की फिल्म को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले केआरके की सचिन के फैंस ने लगाई क्लास, ट्वीटर पर उड़ रहा हैं केआरके का मजाक

अपने करियर में जो भी किया उसपर बिलकुल भी पछतावा नहीं है

शेन वार्न अपने करियर के दौरान कई विवादों में रहे, फिर चाहे वो मैदान पर किसी खिलाड़ी का कॉलर पकड़ने को लेकर हो या फिर मैदान पर ही बियर पीना, वार्न ने कई ऐसे लम्हे दर्शको को दिए जिससे उनकी खूब आलोचना हुई. इस पर बात करते हुए शेन वार्न ने कहा,

“मेरा काम मैदान पर दर्शकों का मनोरंजन करना था और मैं चाहता था, कि मैदान पर मैं जो भी करू उसके लिए मुझे याद रखा जाए और मैंने अपने करियर के दौरान जो भी किया उसके लिए बिलकुल भी पछतावा नहीं है, क्योंकि अब मैं उसे बदल नहीं सकता तो उसके बारे में सोच कर क्या फायदा.”  भारतीय टीम के तेज उमेश यादव ने सचिन: अ बिलियन ड्रीम देखने के बाद क्रिकेट के भगवान से की एक मीठी शिकायत

कोई भी टीम नंबर 1 कहलाने के लायक नहीं

शेन वार्न ने अंत में कहा, कि “जब मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला करता था, उस समय हमारी टीम घर पर और बाहर दोनों ही जगह अच्छा प्रदर्शन किया करती थी, लेकिन आजकल की टीमें घर पर तो शानदार प्रदर्शन करती है, लेकिन बाहर जूझती हुई नज़र आती है.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...