शेन वार्न

मौजूदा समय में नंबर एक स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन हैं. उन्होने पिछले कुछ सालो से विश्व के सभी मैदानो पर बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. एशेज सीरीज में भी नाथन लियोन ने अब तक बहुत अच्छा खेला है. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने अब उनकी तारीफ की और इसके साथ एक संभावना जताई है.

शेन वार्न ने की नाथन लियोन की तारीफ

शेन वार्न ने बताया उस स्पिनर का नाम, जो तोड़ सकता है उनके 708 विकेट का रिकॉर्ड 1

Advertisment
Advertisment

अपने ही देश के शानदार स्पिनर नाथन लियोन की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वार्न ने कहा कि

” मुझे लगता है की मेरे 708 विकेट का रिकॉर्ड नाथन लियोन तोड़ सकते हैं. यदि आप रिकॉर्ड देखें तो वो अभी 80 से 90 टेस्ट मैच और खेल सकते हैं. यदि वो हर मैच में 4 विकेट लेते हैं तो इसके हिसाब से वो 360 विकेट आसानी से ले सकते हैं.”

उन्होने आगे कहा कि

” तो इसलिए वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जितना वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की भूख अपने अंदर रखेंगे उतना वो आगे खेल सकते हैं. उनके अंदर लगातार विकेट चटकाने की क्षमता मौजूद है.”

नाथन लियोन के रिकॉर्ड से प्रभावित है शेन वार्न

शेन वार्न ने बताया उस स्पिनर का नाम, जो तोड़ सकता है उनके 708 विकेट का रिकॉर्ड 2

अब तक के नाथन लियोन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होने बहुत ही अच्छी फॉर्म दिखाई है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मे भी वो जिस तरह से गेंद को स्पिन करा रहे हैं वो काबिलेतारीफ है. अब तक नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 89 मैच की 170 पारियो मे गेंदबाजी की है.

Advertisment
Advertisment

जिसमें नाथन ने 32.23 के औसत से 357 विकेट चटकाए हैं. नाथन ने एक पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा 15 बार किया है. जबकि एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा लियोन ने 2 बार किया है. हालांकि शेन वार्न की औसत मात्र 25.41 की है.

चौथे टेस्ट में नाथन लियोन करना चाहेंगे अच्छा शेन वार्न ने बताया उस स्पिनर का नाम, जो तोड़ सकता है उनके 708 विकेट का रिकॉर्ड 3

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से खेला जाएगा. ये मैच मेंचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच से पहले अच्छी खबर ये है की चोटिल स्टीव स्मिथ अब फिट हो गए हैं और इस मैच में खेलते हुये नजर आएंगे. इंग्लैंड की टीम को पिछले मैच मे मिली जीत से आत्मविश्वास वापस आएगा.