shane warne-hardik

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उतरे भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चा बटोर रहे हैं. हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद वो वापस भारत आ चुके हैं. लेकिन उनकी बैटिंग के कायल सिर्फ भारतीय दिग्ज ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी हो गए हैं इसका अंदाजा शेन वॉर्न के बयान से लगाया जा सकता है.

चर्चाओं में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

Hardik Pandya

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या कई मौकों पर अपनी प्रतिभा को साबित कर चुके हैं. साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलते हुए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन की थी. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस साल उनके बल्ले जिस तरीके से ताबड़तोड़ रन उगले उसने हर किसी को अपना कायल बना दिया. यही कारण है कि शेन वॉर्न जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की पसंदीदा लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भी जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दीवाने हुए शेन वॉर्न

hardik pandya

स्पोर्ट्स टैक को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए शेन वॉर्न ने बयान दिया कि,

“मेरे पास टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या होंगे. ये थोड़ी हैरानी वाली बात है. मैं उनसे प्यार करता हूं. मैं पहले हफ्ते में भी कह चुका हूं कि टॉप 3 खिलाड़ियों में से वो मेरी लिस्ट में एक हैं. वाकई वो कमाल के खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी 20 आई और वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. इस समय हर शख्स यही कहता हुआ नजर आ रहा है कि, हार्दिक पंड्या कितने अच्छे खिलाड़ी हैं”.

शेन वॉर्न के टॉप-3 खिलाड़ियों की लिस्ट में पांड्या ने बनाई जगह

shane warne

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने पांड्या की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने हार्दिक को अपने शीर्ष तीन खिलाड़ियों में से एक चुना है. हार्दिक पांड्या के लिए उन्होंने “स्वैगर”, “मिस्टर कूल” और रॉकस्टार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि,

‘हार्दिक पांड्या को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए. उनके पास अपनी टीम के खिलाड़ियों में उत्साह भरने की अद्भुत कला और क्षमता है. उनकी मौजूदगी पूरी टीम के माहौल को सकारात्मक बना देती है. इसलिए क्रिकेट को उनके जैसे ही कैरेक्टर और सुपरस्टार खिलाड़ियों की आवश्यकता है.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक ने किया था शानदार प्रदर्शन

hardik pandya

दरअसल हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के संपन्न हुईं सीमित ओवरों की दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 3 वनडे मैचों की सीरीज में दो बार 90 और उससे ज्यादा का स्कोर बनाया थी.

इसके बाद टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या के बल्ले से एक मैच में 24 गेंदों में नाबाद 42 रन निकले थे. जिसमें भारतीय टीम को जीत भी मिली थी. उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए टी20 सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.