शेन वॉर्न ने चुने विश्व के टॉप 10 तेज गेंदबाज, देखें भारत से किसे दी जगह 1

ऑस्ट्रलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न ने ऑलटाइम टॉप 10 तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है. दरअसल कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर शेन वॉर्न के प्रशंसकों ने उनसे अपने पसंदीदा तेज गेंदबाजों के नाम बताने की अपील की. इसके बाद वार्न ने अपनी पसंदीदा तेज़ गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट अपने फेंस के साथ साझा की जिसमें वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन समेत कई दिग्जैगज तेज़  गेंदबाजों के नाम शामिल हैं. हैरानी की बात ये रही की वार्न की इस टॉप 10 गेंदबाजों की सूचि में उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज को को शामिल नहीं किया है. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को भी वॉर्न ने लिस्ट में जगह दी है.

मॉर्क वॉ ने उठाये वार्न की लिस्ट पर सवाल

शेन वॉर्न ने चुने विश्व के टॉप 10 तेज गेंदबाज, देखें भारत से किसे दी जगह 2

Advertisment
Advertisment

शेन वार्न द्वारा चुनी गई गेंदबाजों की सूचि में डेनिस लिली, वसीम अकरम, मैल्कम मॉर्शल, ग्लेन मैक्ग्राथ, कर्टली एम्ब्रोस, डेल स्टेन, रिचर्ड हैडली, जेफ थॉमसन, माइकल होल्डिंग और जेम्स एंडरसन के नाम शामिल हैं. वार्न ने इस दौरान ये नहीं बताया कि वह किस गेंदबाज़ को नंबर 1 के तौर पर देखते हैं. इसी बीच वार्न के पूर्व साथी मॉर्क वॉ ने उनकी इस लिस्ट पर सवाल उठाया है. मॉर्क वॉ के अनुसार इस लिस्ट में एंडरसन की जगह जोएल गॉर्नर को होना चाहिए.

पूरी लिस्ट में डेल स्टेन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर

शेन वॉर्न ने चुने विश्व के टॉप 10 तेज गेंदबाज, देखें भारत से किसे दी जगह 3

बता दें वार्न द्वारा चुनी इस तेज़ गेंदबाजों की लिस्ट में डेल स्टेन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने अपने टेस्ट करियर में 42.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं और 300 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में डेल स्टेन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए 93 टेस्ट में 439 हासिल किए और इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं.