Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को मिली हार के बाद सीधे तौर पर इंग्लिंश टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) पर निशाना साधा है। बता दें कि, लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को भारत के हाथों 151 रनों के बड़े अंतर से हार का मिली है. जिसके बाद इंग्लिंश टीम के पूर्व खिलाड़ियों समेत अन्य दिग्गज भी इंग्लैंड के इस प्रदर्शन पर काफी आलोचनाएं कर रहे हैं. वॉर्न इनमें से एक हैं..

फील्डिंग रणनीति पर भड़के Shane Warne

दरअसल, मैच के पांचवे दिन जब भारत के 209 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे उस वक्त भी भारत के पास 182 रनों की बढ़ात थी। जब मैदान पर मो. शमी और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इन दोनों की बल्लेबाजी में इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह डरे नजर आए और अपने सभी फिल्डर्स बॉउंड्री बचान के लिए लगा दिए, मगर बावजूद इसके इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी हुए और भारत को 271 रनों की बढ़त मिली. जिसे लेकर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भड़कते हुए कहा..

“इंग्लैंड टीम से काफी खराब रणनीति देखने को मिली, गेंदबाजों ने क्यों नहीं कहा कि हमें बल्लेबाज के नजदीक 5-6 फील्डर चाहिए, खैर अब इस लक्ष्य का इंग्लैंड पीछा कर पाएगी? याद रखें जब न्यूजीलैंड ने 75 ओवरों में 270 रनों का लक्ष्य रखा था तब इंग्लैंड उसे हासिल नहीं कर पाई थी. तो इसलिए मैरे हिसाब से या तो मैच ड्रॉ है या भारत जीत रही है”

शमी ने बुमराह के साथ की शानदार साझेदारी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद शेन वॉर्न ने उठाए जो रूट की कप्तानी पर सवाल 1

मो. शमी ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत दिलानें में अपनी गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले के साथ भी काफी अहम भुमिका निभाई है. जहां उन्होनें नाबाद 56 रन बनाए और उनके साथी जोड़ीदार बुमराह ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। जिसके चलते इन दोनों के बीच 120 गेंदों पर 89 रन की नाबाद साझेदारी हुई और इसकी वजह से ही भारत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 8 विकेट पर 298 रन बना पाया था।जिसके भारत ने मेजबान को 60 ओवरों में 272 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी महज़ 120 रनों पर ही सिमट गई।