शेन वार्न ने अब बताया क्यों नहीं दी सचिन, रैना और गंभीर को बेस्ट आईपीएल इलेवन में जगह 1
MUMBAI, INDIA- JUNE 2, 2008: IPL Cricket - Jaipur Team Rajasthan Royals Captain Shane Warne at Taj Mahal Hotel - (Photo by Kunal Patil/Hindustan Times via Getty Images)

कोरोना की महामारी के बीच चारों तरफ बंद ही बंद नजर आ पर रहा है। बाजार, सड़के गलियां और मोहल्ले सब कुछ लॉकडाउन के कारण सूने नजर आ रहे हैं तो साथ ही खेल के मैदान भी विरान से पड़े हैं। हर जगह पर सबकुछ बंद होने से सभी अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने घरों में ही मौजूद हैं।

शेन वार्न खाली समय को गुजार रहे हैं अलग ही अंदाज में

क्रिकेटर्स अपने घरों में समय को अलग-अलग तरीकों से निकाल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में गुजार रहे हैं। जिसमें खासकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वार्न एक अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

शेन वार्न ने अब बताया क्यों नहीं दी सचिन, रैना और गंभीर को बेस्ट आईपीएल इलेवन में जगह 2

इस खाली समय को विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे शेन वार्न हर दिन एक खास रिएक्शन के साथ गुजार रहे हैं जिसमें वो हर दिन किसी ना किसी तरह से अपनी तरफ से विश्व क्रिकेट के बेस्ट का बखान कर रहे हैं।

आईपीएल की बेस्ट टीम में शेन वार्न ने नहीं चुना सचिन, रैना, गंभीर को

शेन वार्न ने पिछले दिन विश्व क्रिकेट की अपने समय के दौरान खेली गई वनडे की बेस्ट इलेवन टीम के बारे में बताया था जिसके बाद अब शेन वार्न ने आईपीएल में खेले अपने चार सीजन की बेस्ट आईपीएल इलेवन टीम चुनी है जिसमें उन्होंने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों की बेस्ट टीम चुनी।

शेन वार्न ने अब बताया क्यों नहीं दी सचिन, रैना और गंभीर को बेस्ट आईपीएल इलेवन में जगह 3

Advertisment
Advertisment

अपने इंस्टाग्राम लाइव पर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले शेन वार्न ने आईपीएल के पहले चार सीजन की बेस्ट इलेवन टीम चुनी जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को नहीं चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया। इसके बाद तो उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

शेन वार्न ने अब दी सफाई, कहा पहले चार सीजन के प्रदर्शन के आधार पर चुनी टीम

शेन वार्न ने आईपीएल की जो अपनी बेस्ट टीम का चयन किया जिसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को शामिल किया तो इसके बाद युसुफ पठान, युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, रवीन्द्र जडेजा, हरभजन सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, जहीर खान, मुनाफ पटेल को चुना।

लेकिन सचिन, रैना और गंभीर को नहीं चुनने का जवाब शेन वार्न ने ट्रोल होने के बाद ट्विट के जरिए दिए जिसमें उन्होंने साफ किया कि ये टीम शुरुआती 4 आईपीएल सीजन के प्रदर्शन के आधार पर चुनी है। जिसमें उनके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने बेस्ट किया था।