ऑस्ट्रेलिया में आग पीड़ितों की मदद के लिए शेन वॉर्न नीलाम कर रहे हैं अपनी सबसे कीमती चीज 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने आज ऐसा काम किया है जिसे सुनकर आप इनके फैन हो जाओगे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है. यहां जान-माल की भारी तबाही हुई है और ऐसे में पीड़ितों की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न आगे आए हैं. वॉर्न पीड़ितों की मदद करने के मकसद से अपनी बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलाम कर रहे हैं.

शेन वॉर्न अपनी सबसे प्यारी बैगी ग्रीन टोपी को बेचकर करना कहते हैं पीड़ितों का भला

ऑस्ट्रेलिया में आग पीड़ितों की मदद के लिए शेन वॉर्न नीलाम कर रहे हैं अपनी सबसे कीमती चीज 2

Advertisment
Advertisment

इस नीलामी के सारे पैसे वह पीड़ितों की मदद के लिए दान कर देंगे. वॉर्न ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की है और एक ऑनलाइन वेबसाइट पर इस ऐतिहासिक टेस्ट कैप की नीलामी जारी है. वॉर्न ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी बैगी ग्रीन टेस्ट कैप हाथ में लिए एक तस्वीर खिंचाई और इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश लिखकर लोगों से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की.

स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न ने लिखा

‘ऑस्ट्रेलिया में जंगल की इस भयानक आग ने हमारा भरोसा ही उठा दिया है. इस आग ने लोगों को कल्पना को ही मिटा दिया है और हर नागरिक को बहुत प्रभावित किया है. कई जिंदगियां चली गईं, कई घर बर्बाद हो गए और 5 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु भी मारे गए. इस समय हम सभी एक साथ हैं और हम इस विपत्ति से उबरने लिए नए रास्ते तलाशते रहेंगे और पीड़ितों को मदद देंगे.’

शेन वॉर्न ने आगे लिखा

ऑस्ट्रेलिया में आग पीड़ितों की मदद के लिए शेन वॉर्न नीलाम कर रहे हैं अपनी सबसे कीमती चीज 3

Advertisment
Advertisment

‘इस घटना ने मुझे मेरी सबसे प्यारी बैगी ग्रीन टोपी (350) की नीलामी करने के लिए प्रेरित किया है, जिसे मैंने अपने पूरे टेस्ट करियर में पहना,जब मैं अपना सफेद हैट नहीं पहनता था. मैं उम्मीद करता हूं कि मैरी बैगी ग्रीन उन लोगों की मदद के लिए, जिन्हें इसकी बहुत दरकार है, कुछ महत्वपूर्ण फंड्स इक्ट्ठा कर सकेगी. प्लीज आप मेरी बायो (वॉर्न ने टि्वटर पर शेयर किया है लिंक) पर बने लिंक पर क्लिक कर बोली लगाएं. ताकि मैं एक बड़ी रकम दान में दूं इसके लिए आप मेरी मदद करें. आपका बहुत धन्यवाद.’