Shane Warne sex scandal Jessika Power screenshot leak

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। शेन वॉर्न (Shane Warne) अपनी खतरनाक स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर तो थे ही, इसके साथ ही वो अपने रंगीन मिजाज के लिए भी काफी मशहूर थे। कई बार उनका नाम सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) में भी आ चुका था। वहीं, एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने  शेन वॉर्न (Shane Warne) पर गंभीर इल्जाम भी लगाया था।

अश्लील मैसेज भेजने का लगा था आरोप

Shane Warne sex scandal Jessika Power screenshot leak

दअरसल, एक जानी मानी मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका पावर (Jessika Power) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही जेसिका पावर (Jessika Power) ने उन्हें ‘विक्षिप्त’ करार दिया था।  यहाँ  ‘विक्षिप्त’ का मतलब पागलपन होता है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि किसी महिला ने शेन वॉर्न (Shane Warne) के खिलाफ कोई शिकायत की हो। इससे पहले ही वो अपनी इस घटिया हरकत के लिए विवादों में घिर चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी शादी तक टूट चुकी थी।

जेसिका ने किया था स्क्रीनशॉट शेयर

Jessika Power screenshot leaked Shane Warne sex scandal

गौरतलब है कि शेन वॉर्न (Shane Warne) द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट को मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका पावर (Jessika Power) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वॉर्न जेसिका को होटल के कमरे में मिलने के लिए बुला रहे हैं। उनके मना करने के बावजूद भी वॉर्न ने लगातार कई मैसेज उन्हें भेजे।  शेन वॉर्न (Shane Warne) के मैसेज के जवाब में जेसिका पावर (Jessika Power) ने कहा, ”यह एक पागलपन है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि तुम एक और मैसेज भजे रहे हो।” मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका पावर (Jessika Power) ने वॉर्न पर यह आरोप इंग्लिश रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर वीआईपी’ के दौरान लगाए थे।

शेन वॉर्न का करियर

Shane Warne career

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।  उनके आगे दुनिया भर के बल्लेबाज सरेंडर कर देते थे लेकिन सचिन तेंदुलकर के आगे उनकी एक नहीं चलती थी। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट जबकि 194 वनडे मैचों में 293 विकेट हासिल किये हैं।  इसके साथ ही वॉर्न आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं जहाँ उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान को पहली ट्रॉफी दिलाई थी।