शेन वॉर्न
Jaipur: Mentor of Rajasthan Royals Shane Warne during a practice session in Jaipur, on April 10, 2018. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। यूएई के मैदानों पर छोटी बाउंड्री वाले स्टेडियमों में बल्लेबाज, गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। अब इस बीच राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर ने टी20 क्रिकेट को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।

शेन वॉर्न ने टी20 के सुधार के लिए दिए सुझाव

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को 2008 में खिताबी जीत दिलाई थी। अब वह फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हुए हैं। मगर अब टी20 फॉर्मेट में वॉर्न कुछ बदलाव चाहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं टी20 क्रिकेट में सुधार देखना चाहूंगा।

1 प्रत्येक स्थान पर और छोटे मैदानों पर जितनी बड़ी सीमाएं हैं, उतने लंबे मैदान में घास रखें
2 गेंदबाजों को 4 नहीं बल्कि 5 ओवर फेंकने की सीमा हो।
3 पिच = दिन 4 टेस्ट मैच पिच और फ्लैट आरडी नहीं होना चाहिए।
जैसा कि हम सभी चाहते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला सिर्फ छक्के का ना हो।

शेन वॉर्न पहले भी दे चुके हैं 5 ओवर का सुझाव

राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर शेन वॉर्न ने पहले भी टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों को 4 के बजाए 5 ओवर गेंदबाजी का सुझाव दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि,

“चार गेंदबाज पांच ओवर फेंके? मुझे लगता है कि यह बल्ले और गेंद के बीच एक बेहतर प्रतियोगिता है – आप अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को उतना ही गेंदबाजी करना चाहते हैं जितना टी 20 बल्लेबाजों के पक्ष में कर सकते हैं।”

“जब आपको इस तरह के धांसू गेंदबाज मिलते हैं [आर्चर और वुड] तो आप उन्हें एक और ओवर देना चाहते हैं। क्या उन्हें पांच देना अच्छा नहीं होगा? आप स्पष्ट रूप से आठ गेंदबाजों को गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मैं यह देखना चाहूंगा कि गेंदबाज पांच ओवर गेंदबाजी कर पाएं। “

शनिवार को राजस्थान के सामने होगी आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना शनिवार को 3.30 में अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर मुकाबला है। आरसीबी और राजस्थान दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक 2 मुकाबलों में जीत और 2 मुकाबलों में हारकर मैदान पर उतरेंगी। देखना दिलचस्प होगा की किस टीम के खाते 2 अंक और जुड़ेंगे और किसे करना पड़ेगा हार का सामना।