टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही फॉर्म में न हो और टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद भी इनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं हुई है। वैसे देखा जाये तो Virat Kohli लगातार तीन साल से अपने फॉर्म से जूंज रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अगर टेस्ट टीम में बेहतर बल्लेबाज का नाम लिया जाये, तो सभी के जुबान पर एक ही नाम आता है और वह है Virat Kohli. ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टेस्ट फॉर्मेट में पांच बेहतरीन बल्लेबाजों का नाम लेते हुए Virat Kohli को सबसे आगे रखा है। जिसके बाद क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने एक ट्वीटर अकाउंट से इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर फैंस ने भी जमकर रिप्लाई किये।
शेन वॉटसन ने चुने टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन 5 बल्लेबाज़
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने बेस्ट बल्लेबाजों का नाम बताया है, जिसमें Virat Kohli को वॉटसन ने अपने लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। शेन वॉटसन के अनुसार टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में विराट कोहली, बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम को Virat Kohli के बाद रखने पर पाकिस्तान शायद थोड़ा नराज हो चुकी है, तभी तो इन्होंने ट्वीटर का सहारा लिया लेकिन यहां भी उन्हें फैंस के जवाब से संतुष्टि नहीं मिल पायी होगी।
क्रिकेट पाकिस्तान ने लिया ट्वीटर का सहारा
शेन वॉटसन ने टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों का नाम लेते हुए Virat Kohli को सबसे बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी बताया है। विराट के बाद इन्होंने बाबर आजम का नाम लिया, बाबर को दूसरे नंबर पर रखने की वजह से क्रिकेट पाकिस्तान को शायद बुरा लग गया और वह ट्वीटर पर अपने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखते हैं, “शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को बाबर आजम से आगे रखा। क्या आप इस बात से सहमत है?”
Shane Watson ranks Virat Kohli ahead of Babar Azam in Test cricket.
Do you agree? 👀
Read more: https://t.co/ghMMiB9N0a#Babar #Kohli pic.twitter.com/9CRk3wAvOc
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) April 14, 2022
क्रिकेट पाकिस्तान के इस ट्वीट के बाद कई फैंस ने रिप्लाई करते हुए इस बात पर सहमति भी जताते हुए दिखे और साथ ही साथ विराट और बाबर को छोड़ फैंस स्मिथ का भी गुनगान करते हुए दिखे। जहां एक तरफ एक यूजर लिखता है, ‘हां विराट का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन हैं।’
वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ‘यह सब आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में हैं।’
तो एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बिलकुल टेस्ट में बाबर को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।’
कुछ ऐसा रहा फैंस का रिप्लाई
Yes. Virat Test record is very good but Steve Smith is best among all in Test cricket.
— Mushahid Hussain (@mushahid345) April 14, 2022
Yes, both are top class but babar has to work a bit harder to reach virat's level.but this is just between these 2 otherwise steve smith is the real test king💚
— Aisha Bilal (@AishaBilal36117) April 14, 2022
https://twitter.com/Aamirkhan5412/status/1514527469822529537?s=20&t=rxU9WBbgd0TS4quSMrsBTQ
https://twitter.com/Ahsham13327486/status/1514526144846049289?s=20&t=rxU9WBbgd0TS4quSMrsBTQ
No we don't agree it's a thing of the past and kholi is finished
— Noman Murtaza🇵🇰 (@noman_murtaza) April 14, 2022
Ofcource
— Rajab Ali Virk (@VirkRajab) April 14, 2022