डीविलियर्स के ट्वीट के बाद मैकुलम ने उड़ाया आरसीबी टीम का मजाक 1

आरसीबी केलिए सबसे बड़ी परेशानी आईपीएल से पहले यह थी कि विराट कोहली की जगह उनकी टीम की कप्तानी कौन करेगा क्या डिविलियर्स या क्रिस गेल उनकी टीम के लिए कप्तानी करेंगे आरसीबी ने कप्तानी के लिए डिविलियर्स के नाम कों सबसे ऊपर रखा था लेकिन डिविलियर्स के ट्विट के बाद टीम के सामने एक दुविधा की स्थिती उत्पन्न हो गयी थी जिसके बाद टीम ने शेन वाटसन कों अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है डिविलियर्स को बेक में इंजरी हने के कारण पहले मैच में नहीं खेल रहे है.

आरसीबी के लिए सिर्फ यही एक परेशानी नहीं थी बल्कि लोकेश राहुल भी इस आईपीएल सीजन में नहीं खेल सकेंगे तो गेल के साथ ओपनिंग के लिए किस बल्लेबाज को उतारेंगे इसके लिए उनके नए कप्तान वाटसन ने कहा कि “विराट और राहुल के ना होने पर मै ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए जा सकता हूँ जिसका मै आनंद भी लेता हूँ “विराट की चोट आरसीबी के लिए बन गई है बड़ी मुसीबत, भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाज़ा

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा टीम के मध्यक्रम के होनहार युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी टीम के अभ्यास सत्र में चोटिल हो जाने के कारण वे भी इस मैच में नहीं खेलेंगे जो कि आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका ही है.डीविलियर्स और विराट कोहली के बाद एक और स्टार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से पहले आरसीबी से बाहर

वहीँ डिविलियर्स के ट्वीटके बाद न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने इस ट्वीट का मजाक उड़ाते हुये बोला कि “घायलों की इस टीम में संख्या अब बदती ही जा रही है जिसके बाद उन्हें टीम के कोच और उनके पुराने साथी डेनियल विटोरी की अब सेवाएँ लेनी पड़ेगी”

यहाँ पर देखिये मैकुलम का ट्वीट

Advertisment
Advertisment

आरसीबी इस समय उन तीन आईपीएल टीमों में से है जिन्होंने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, आरसीबी का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज शाम कों 8 बजे से है .IPL 10: इन 5 गेंदबाजो ने डाले है आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे बढ़िया स्पेल, जब बेबस नजर आये थे विरोधी टीम के बल्लेबाज