पाकिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ने के बाद वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना 1

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सबीना पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ शैनन आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन करने के दोषी पायें गए है, जिसके बाद मैच रेफ़री ने उन पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी का जुर्माना लगाया, इसके साथ ही उनके खाते में 3 नकरात्मक अंक भी जोड़े गए हैं. 4 नकरात्मक अंक होने के बाद गेब्रियल पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया जा सकता हैं.

पाकिस्तान की पहली पारी के 103 वें ओवर के अंत में गेब्रियल अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से अपनी कैप लेने के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद से भीड़ गए थे. इस घटना के तुरंत बार अंपायर ने उन्हें रोका और बाकि अंपायर को उनकी घटना की सूचना भी दी.  पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने युनिस खान

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ शैनन गेब्रियल आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.2.7 के उल्लंघन के लिए 3 निलंबन अंक दिए हैं. “यह नियम अनुचित और जानबूझकर खिलाड़ियों के साथ शारीरिक संपर्क से संबधित हैं.”

शैनन गेब्रियल ने मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड द्वारा लगायें गए सभी आरोपों को स्वीकार किया है, जिसके बाद किसी प्रकार की सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 93/4 का स्कोर बना लिया था. वेस्टइंडीज की टीम आखिरी दिन पाकिस्तान से यह मैच सात विकेट से हार गया.  वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी के बाद दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हुए युनिस खान, पाकिस्तान की ओर से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

वेस्टइंडीज की टीम ने सबीना पार्क टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में मिस्बाह के 99* रनों की मदद से 407 रन बनाये थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.