Shardul Thakur

गुरूवार को ओवल टेस्ट में जहां एक तरफ भारत के सभी बल्लेबाज एक-एक रन के लिए जूझते नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लिश गेंदबाजों पर खूब रन बटौरे थे। शार्दुल की इस पारी में कई हवाई शॉट्स देखने को मिले इसमें एक जबरदस्त पुल शॉट भी शामिल था। जब शार्दुल ने पुल शॉट पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इस दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कमाल का रिएक्शन दिया था जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शार्दुल ने उड़ाए जो रूट के होश

दरअसल, 117 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय फैंस की एक वक्त पर सभी उम्मीदे खत्म हो गई थी, लेकिन इस बीच शार्दुल (Shardul Thakur) ने मैदान पर आकर सभी को हैरान करने वाली पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा शार्दुल की इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे जिसकी बदौलत उन्होनें 31 गेंदो में 57 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि, शार्दुल की इस तुफानी पारी के दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट ने गजब का रिएक्शन दिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं जब शार्दुल छक्का लगाते हैं तो उस दौरान कैमरामैन शार्दुल के बाद जो रूट पर कैमरा करते हैं तो वो हैरानी का रिएक्शन दे रहे हो ते हैं।

Shardul Thakur बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर की तूफानी बैटिंग देख हैरान हुए जो रूट, दिया रिएक्शन वायरल हो रहा वीडियो 1

इस आतिशी पारी के साथ ही शार्दुल (Shardul Thakur) अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जिसमें उन्होनें भारत के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, सहवाग ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 32 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। हालांकि, पहले नंबर पर इस लिस्ट में अभी भी भारत पूर्व कप्तान कपिल देव हैं। जिन्होनें 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

Advertisment
Advertisment