INDvsWI: टेस्ट डेब्यू में ही चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर, कमर के नीचे है दर्द 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच पारी और 272 रनों से जीत चुकी है। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

दूसरे ही ओवर में हुए चोटिल

INDvsWI: टेस्ट डेब्यू में ही चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर, कमर के नीचे है दर्द 2

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर अपने दूसरे ही ओवर में चोटिल हो गए। वह लड़खड़ाते हुए वापस ड्रेसिंग रूम में लौट गए। अब खबर आ रही है कि उनके कमर और जांघ के बीच में परेशानी है। अभी उनके चोट का निरिक्षण किया जा रहा है।

अभी इस चोट के बारे में कोई ऑफिसियल रिपोर्ट नहीं आई है। वह कब तक मैदान पर लौटेंगे या फिर लौट ही नहीं पाएंगे यह देखने वाली बात होगी।

एशिया कप में भी थे चोटिल

INDvsWI: टेस्ट डेब्यू में ही चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर, कमर के नीचे है दर्द 3

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे से पहले शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के साथ एशिया कप में हिस्सा लेने गए थे। वहां हांगकांग के खिलाफ हुए पहले मैच में बाद ही वह चोटिल हो गए। वहां भी उन्हें यह ही परेशानी थी।

चोट की वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

लंच तक वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिरे

INDvsWI: टेस्ट डेब्यू में ही चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर, कमर के नीचे है दर्द 4

शार्दुल ठाकुर की चोट भारतीय टीम के लिए उतनी चिंता की बात नहीं है। टीम पहले ही 5 गेंदबाजों के साथ खेल रही थी। उसमें भी मैच भारतीय पिचों पर है। यहाँ 3 भारतीय स्पिनर ही वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

पहले दिन लंच तक का खेल हो चुका है। वेस्टइंडीज की टीम लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना चुकी है। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला।