क्रिकेट जगत की सबसे रोचक और मजेदार टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन के लिए एक से एक टीमें दावेदारी पेश करती हुई नजर आ रही है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार संतुलन काफी ज्यादा मजबूती दे रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स में ऑलराउंडर्स की भरमार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए टीम में इस सीजन कई बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। जिसमें अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, ललित यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से दमदार योगदान दे सकते हैं।
इस मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो वो फिलहाल उतार-चढ़ाव के साथ बढ़ रही है। जहां दिल्ली कैपिटल्स को 2 मैचों में हार मिली है, तो 2 मैच में उन्होंने जीत हासिल की है। जिसमें अंतिम मैच में केकेआर को करारी मात दी थी।
शार्दुल ठाकुर ने बताया, ऑलराउंडर्स होना काफी अहम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शार्दुल ठाकुर ऑलराउंड योगदान दे रहे हैं। शार्दुल ठाकुर ने ही अपनी आईपीएल टीम में ऑलराउंडर्स को सबसे खास करार दिया है। शार्दुल ने बताया कि ऑलराउंडर्स होना किसी भी टी20 टीम में काफी बेहतर होता है।
शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, “हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। जितने अधिक आलराउंडर होंगे, T20 में किसी भी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, “अगर आप शीर्ष क्रम में जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।”
टीम में है बेहतरीन माहौल
आईपीएल के इस सीजन में टीम के माहौल को लेकर कहा कि “टीम के अंदर का माहौल काफी अच्छा है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी मित्र हैं क्योंकि हम पिछले कुछ समय से साथ खेल रहे हैं। मैं प्रत्येक मैच में प्रभाव छोड़ना चाहता हूं और यही कारण है कि मैं काफी ऊर्जा के साथ खेलता हूं।”
“टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और हमारे मुख्य कोच रिकी पोंटिंग हमेशा हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए बोलते हैं फिर स्थिति भले ही कैसी भी हो। वह हमारा समर्थन करते हैं इसलिए हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।”