शार्दुल ठाकुर ने कहा कि धोनी के इस माइंड गेम ने हैदराबाद के खिलाफ दिलाई चेन्नई को जीत 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल 2018 का पहला प्लेऑफ मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए।

जवाब में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाफ डु प्लेसिस की 67 रन की पारी की मदद से 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2018 के फाइनल में प्रवेश कर गई है। टीम की जीत में गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान था।

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद ने दिया था छोटा लक्ष्य

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि धोनी के इस माइंड गेम ने हैदराबाद के खिलाफ दिलाई चेन्नई को जीत 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

पहले बल्लेबाजी करने सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के आगे 139 रन का छोटा लक्ष्य रखा था। हालांकि चेन्नई को जीत दर्ज करने में लाले पड़ गए थे। हैदराबाद को मैच की पहली ही गेंद पर शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा। कार्लोस ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 29 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।

यूसुफ पठान और कप्तान केन विलियम्सन ने 24-24 रन की पारी खेली। सात विकेट खोते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 139 रन का लक्ष्य चेन्नई के आगे रखा। ड्वेन ब्रावो को दो सफलता मिली। वहीं शार्दुल ठाकुर,दीपक चाहर,लुंगी नागिडी और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

डु प्लेसिस और शार्दुल ने दिलाई चेन्नई को जीत

Advertisment
Advertisment
शार्दुल ठाकुर ने कहा कि धोनी के इस माइंड गेम ने हैदराबाद के खिलाफ दिलाई चेन्नई को जीत 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

मंगलवार को हुए पहले प्ले ऑफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में फाफ डुप्लेसिस और गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा है। इस सीजन प्लेसिस ने 5 मैच खेले हैं। जिस मैच में टीम की सारी बैटिंग लाइन-अप फ्लॉप हो गई उस मैच में डु प्लेसिस ने टीम को मुश्किल घड़ी से ऊबारा। वहीं अंतिम समय में गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी को कौन भूल सकता है।

शार्दुल ने 5 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। एक समय ऐसा लग रहा था, कि सीएसके ने यह मुकाबला अपने हाथ से गंवा दिया, लेकिन शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की तारीफ करनी होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल मुकाबला 27 मई को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

धोनी के माइंड गेम ने दिलाई जीत

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि धोनी के इस माइंड गेम ने हैदराबाद के खिलाफ दिलाई चेन्नई को जीत 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

”मैंने यह अच्छा सोचा था और मेरे लिए कुछ रन देना काफी महत्वपूर्ण था,क्योंकि फाफ इसे खत्म कर सकता है। वह पहले से सेट था। मैंने कोच से कहा था कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं। पिछले साल पुणे में जब मुझे मौका मिला दो बार अच्छा किया। इस बार मैंने यह तय किया कि गेम हमें ही समाप्त करना है।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, कि

“धोनी ने कहा था कि गेंदों को उठाकर खेलो। फाफ और मैंने चर्चा की क्या करना है? वो मुझे सिंगल लेने को कह रहे थे। लेकिन दूसरी तरफ हम अलग तरह से कर रहे थे। हमें कई बाउंड्रीज मिली। लोग मनोरंजन चाहते हैं, अंत में उन्हें कुछ मिला। अगर आपकों जीतना है तो विश्वास रखना चाहिए।”