शर्मनाक: शरजील खान और खालिद लतीफ के अलावा एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में संलिप्त 1

पाकिस्तानी क्रिकेटर शरजील खान और खालिद लतीफ अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और इनका आलोचनाओं से गहरा नाता हो गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान इन पर स्पॉट फिक्सिंग और अनुशासनहीनता का आरोप लगा था। तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में दोनों खिलाड़ियों ने अनुशासनहीनता स्वीकार करते हुए स्पॉट फिक्सिंग को खारिज किया है।

दरअसल शारजील और खालिद पाकिस्तान सूपर लीग के दूसरे दिन मैच खेलने दुबई गए थे। मैच से पहले ये खिलाड़ी सट्टेबाज मोहम्मद यूसुफ से मिले थे। जब इस बात का पता पीसीबी को चला तब पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधी टीम ने उन दोनों को स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के जुर्म में टीम से निलंबित कर दिया।  विडियो : लोकेश राहुल ने कर दिया कुछ ऐसा जो करने में नाकाम रहे धोनी, युवराज और रैना

Advertisment
Advertisment

सत्रों के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों ने ये स्वीकार किया है कि उन्होंने दुबई में एक सट्टेबाज से मुलाकत की थी और यह बोर्ड के नियमों के खिलाफ है। हमने उस व्यक्ति से मिलकर अनुशासनहीनता की है। हमने बोर्ड को यह सूचित नहीं किया था कि हम किसी व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं। हालांकि स्पॉट फिक्सिंग से इंकार कर दिया है।

पीसीबी के मुताबिक सट्टेबाजों तक पहुंचने में दो से तीन महीने लग जायेंगे, लेकिन यह तय है कि ये दोनों खिलाड़ी झूठ बोल रहे हैं। पीसीबी ने चार्जसीट दायर करके कहा है कि दोनों आरोपी सट्टेबाज मोहम्मद यूसुफ से मिलने गए थे और इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।  …….तो इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस नजर आ रहे है विराट कोहली समेत दुसरे भारतीय बल्लेबाज

वहीं पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि ”इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ सबूत मिले हैं। ये दोनों सट्टेबाज यूसुफ से मिलने गए थे। इन्होंने पीएसएल के पहले मैच को फिक्स करने की योजना बनाई थी।” आपको बता दें कि पाकिस्तान के टेस्ट ओपनर नासिर जमशेद के खिलाफ भी जांच चल रही है। आरोप है कि उन्होंने भी मैच फिक्स किया था।