5 साल प्रतिबन्ध लगाए जाने से दुखी पाकिस्तानी खिलाड़ी शरजील खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी, व्यक्त की भावुक प्रतिक्रिया 1
BRISBANE, AUSTRALIA - JANUARY 10: Sharjeel Khan of Pakistan walks out for the start of the tour match between Pakistan and the CA XI at Allan Border Field on January 10, 2017 in Brisbane, Australia. (Photo by Chris Hyde - CA/Cricket Australia/Getty Images)

पाकिस्तानी बल्लेबाज शरजील खान अपने ऊपर लगाए गए 5 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगें. आपको बता दें पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने शर्जील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके खिलाफ उन्होंने अपील करने का फैसला किया है.

शरजील के वकील ने कहा कि बैन के खिलाफ अपील करने का फैसला किया गया है, लेकिन किस आधार पर ये अपील की जाएगी इसका फैसला 7 सितंबर को ट्रिब्यूनल का पूरा आदेश आने के बाद किया जाएगा. शरजील के वकील एजाज ने कहा, कि  “हां हमने बैन के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है.”

Advertisment
Advertisment

उल्ट फैसले की उम्मीद थी-

5 साल प्रतिबन्ध लगाए जाने से दुखी पाकिस्तानी खिलाड़ी शरजील खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी, व्यक्त की भावुक प्रतिक्रिया 2

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार निरोधक बॉडी ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया है. इस बॉडी का फैसला आने के बाद शरजील के वकील शेघन एजाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि शरजील इस फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहे हैं.एजाज ने कहा, ‘‘हमें बॉडी से इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी. हमें इससे उलट फैसले की उम्मीद थी.’’

उन्होंने कहा कि एक बार पूरा आदेश घोषित होने के बाद शरजील बैन के खिलाफ 14 दिन के अंदर अपील करने पर फैसला करेगा.

Advertisment
Advertisment

एक भी सबूत पेश नही कर पाया-

5 साल प्रतिबन्ध लगाए जाने से दुखी पाकिस्तानी खिलाड़ी शरजील खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी, व्यक्त की भावुक प्रतिक्रिया 3

शरजील के वकील ने कहा कि “वो ट्रिब्यूनल के फैसले से हैरान हैं, क्योंकि पीसीबी सुनवाई के दौरान कोई भी सबूत शरजील के खिलाफ पेश नहीं कर पाया. जब बोर्ड कोई सबूत नहीं पेश कर पाया, तो कहा कि शरजील ने खुद कबूल किया है, कि उन्होंने फिक्सिंग की है. हम इस फैसले से खुश नहीं हैं और समय आने पर इसके खिलाफ अपील करेंगे.”

इस तरह जीना मंजूर नही-

5 साल प्रतिबन्ध लगाए जाने से दुखी पाकिस्तानी खिलाड़ी शरजील खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी, व्यक्त की भावुक प्रतिक्रिया 4

शरजील से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक शरजील नहीं चाहते हैं, कि जीवन भर उनके ऊपर ये ठप्पा लगा रहे, कि उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया था.

सूत्रों का कहना है कि “शरजील बहुत जिद्दी हैं, वो कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगें, कि उनके ऊपर स्पॉट फिक्सिंग का धब्बा लगा रहे. शरजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...