विडियों- शॉन मार्श के कैच छुटते ही प्रीटी जिंटा छुपा नहीं पाई अपनी खुशी और......... 1

आईपीएल के दसवें सीजन में 33वें मैच में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस आईपीएल में पहली बार मोहाली के मैदान में उतरी। मोहली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद के साथ हुआ। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऐसे में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराईजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शिखर धवन के साथ ही केन विलियम्सन की तूफानी पारी के दम पर अपने 20 ओवर में 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरूआत तो तेज की लेकिन विकेट भी लगातार गिरते गए। तीन विकेट  जल्दी खोने के बाद शॉन मार्श और ओएन मोर्गन ने साझेदारी बनाने की कोशिश की।इन खिलाड़ियों के दम पर वीरू किंग्स इलेवन पंजाब की नैया लगायेंगे पार

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी पारी के 13वें ओवर में मोइसेस हेनरिक्स गेंदबाजी के लिए आए। बढ़ती हुई रनरेट को देखते हुए शॉन मार्श ने इस ओवर में कुछ शानदार स्ट्रोक खेले। हेनरिक्स के इस ओवर की पांचवी गेंद पर मार्श ने लॉंग ऑन की दिशा में हवा में शॉट खेला। इस गेंद को वहां पर खड़े दीपक हूडा के हाथों से गेंद छिटक गई।

ये गेंद दीपक हुडा के हाथों से निलक कर सीमा रेखा के पार चली गई। शॉन मार्श के इस कैच के छुटते ही किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रिटी जिंटा अपनी खुशी को छुपा नहीं पाई और कैच छुटते ही खुशी से उछल पड़ी। पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने किया टीम का ऐलान, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी

देखिए ये विडियों

https://twitter.com/sportzhindi/status/858007599341502468

Advertisment
Advertisment