पिछले 2 साल से भारत की टेस्ट तेज गेंदबाजी में काफी सुधार आया है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेश में जाकर भी भारतीय टीम को 20 विकेट दिलाए थे. तेज गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते ही हम ऑस्ट्रेलिया को इतिहास में पहली बार उसी की धरती पर हरा पाए थे. वहीं वेस्टइंडीज को भी भारत ने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उसी के घर पर हराया था.
शॉन पोलॉक ने की भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी की तारीफ
जिस तरह मौजूदा समय में उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये चारों ही गेंदबाज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है.
शॉन पोलॉक ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए अपने एक बयान में कहा, “जहां तक तेज गेंदबाजी की बात है. भारतीय टीम इस समय काफी मजबूत स्थिति में है. भारत की गेंदबाजी में अब गहराई है. साथ ही उनकी टीम की गेंदबाजी में विविधता भी है, आपके पास कुछ लंबे खिलाड़ी हैं, तो कुछ छोटे कद के खिलाड़ी है.
कुछ गेंदबाज गेंद को तेज करते हैं, तो कुछ गेंदबाज स्विंग करते हैं. आप उन गेंदबाजों में से अपनी प्लेइंग इलेवन चुन सकते हैं, अब भारतीय टीम की गेंदबाजी के पास अच्छा संतुलन है.”
पहले भारत के पास तीसरा तेज गेंदबाज ही नहीं होता था
शॉन पोलॉक ने आगे अपने बयान में कहा, “अगर भारत तीन तेज गेंदबाजों और चार गेंदबाजों के साथ खेलना चाहते हैं, तो उनके पास वो खिलाड़ी हैं जो खेल सकते हैं. वो दिन गए जब उनके पास जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद थे, लेकिन तीसरे गेंदबाज के लिए विकल्प नहीं थे. जैसे की उस समय साउथ अफ्रीका के पास थे. भारत के पास तीसरा गेंदबाज और बैकअप गेंदबाज उस समय उस स्तर के नहीं थे. मुझे यही लगता कि इसी कमी को भारत ने सुधारा है.”
भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा
शॉन पोलॉक ने आगे अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि भारत अच्छी स्थिति में हैं और उसके पास क्वालिटी है. टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा भी है. मेरी कल जसप्रीत बुमराह से बात हुई थी और वह कह रहे थे, कि यह अच्छी बात है कि हर कोई प्रतिस्पर्धा कर रहा है, खेलने को तैयार है, आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है. अगर आपके कुछ मैच अच्छे नहीं जाते हैं, तो कोई और आकर आपका स्थान ले सकता है. इसलिए भारत में स्थिति अच्छी है.”
भुवेनश्वर कुमार और नवदीप सैनी जैसे अच्छे तेज गेंदबाज भी भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में बेंच पर है. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा तेज गेंदबाज भी मौके की तलाश में है.