पृथ्वी शॉ को लेकर इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा विदेशों में करेंगे संघर्ष 1

मुंबई के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच से ही सबको दीवाना बना दिया है. अपने डेब्यू मैच में ही शॉ ने सिर्फ 99 गेंदों में ही शतक बना दिया था. इसके अलावा उन्होंने 135 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद उनकी तुलना महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जा रही है. इसके बाद भी वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी कार्ल हूपर शॉ से ज्यादा प्रभावित नही है. उनका मानना है कि शॉ को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में करेगा संघर्ष 

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ को लेकर इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा विदेशों में करेंगे संघर्ष 2

पीटीआई से बात करते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ कार्ल हूपर ने शॉ को लेकर बात करते हुए कहा कि

“शॉ के पास प्रतिभा है, लेकिन उसकी बल्लेबाज़ी से एक दिक्कत सामने आ रही है. वो गेंद को अपने शरीर  से दूर हो कर खेलता है. उसके बैट और शरीर के बीच काफी ज्यादा दुरी होती है. उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाज़ी की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.”

आकाश चोपड़ा ने भी कही थी यही बात 

पृथ्वी शॉ को लेकर इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा विदेशों में करेंगे संघर्ष 3

Advertisment
Advertisment

शॉ  को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अभी तक जो हमने देखा है,वो सिर्फ एक शुरुआतभर है. वो बेहद प्रतिभाशाली है. आप उसे विरोधी टीम को देख कर कमतर नही मान सकते है. हालांकि पिच एक दम फ्लैट थी. विदेशी दौरों पर उसका सही से टेस्ट होगा, मुझे पता है कि वो इस बात को जनता है. हमे जल्द ही पता चल जाएगा वो कितनी आगे जाएगा. 

पृथ्वी शॉ को लेकर इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा विदेशों में करेंगे संघर्ष 4

आपको बता दें कि शॉ ने अपने डेब्यू मैच में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में यादगार शतक बनाया था. इस दौरान उन्होंने 135 रन की पारी खेली थी.उनकी इस पारी की वजह से पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला था.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.