पृथ्वी शॉ का विराट बयान, क्रिकेट में सब कुछ हासिल करने के बाद आज भी अधुरा है ये सपना 1

भारत के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपनी बल्लेबाज़ी की वजह से चर्चा में है. मात्र 17 साल के शॉ की तुलना भारत के महानतम बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर से की जा रही है. उनकी बल्लेबाज़ी की वजह से उनको   सीनियर टीम में शामिल करने की भी बातें हो रही है. ऐसे में दिल्ली में कार्यक्रम हुआ था. जहाँ पर पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को लेकर बात और बताया कि वो सीनियर टीम में आने के बाद कौन सा सपना पूरा करना चाहते है.

मुझे किसी ने स्लेज नही किया 

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ का विराट बयान, क्रिकेट में सब कुछ हासिल करने के बाद आज भी अधुरा है ये सपना 2

इस कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें किसी ने मैदान में स्लेज किया था, वो उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब देते हुए कहा, कि अंडर-19 में कोई भी किसी को स्लेज नही करता है और मुझे भी वर्ल्ड कप के दौरान किसी ने स्लेज नही किया था.  

मुझे भी सीनियर टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतना है 

पृथ्वी शॉ का विराट बयान, क्रिकेट में सब कुछ हासिल करने के बाद आज भी अधुरा है ये सपना 3

Advertisment
Advertisment

इस दौरान जब उनसे सीनियर टीम के साथ किसी सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी सीनियर टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतना है. आप को बता दे कि भारत ने शॉ की कप्तानी में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 4 बार जीता है. ऐसे में वो टीम अब सीनियर टीम के साथ भी वर्ल्ड कप जीतना चाहते है.

सचिन से होती है तुलना 

पृथ्वी शॉ का विराट बयान, क्रिकेट में सब कुछ हासिल करने के बाद आज भी अधुरा है ये सपना 4

शॉ की तुलना इस समय भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर से की जाती है. उन्होंने वर्ल्ड कप में भी 261 रन बना के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. आप को बता दे कि पृथ्वी नवंबर 2013 में सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने 16 साल की उम्र में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस टीम के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे. उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे.