पृथ्वी शॉ ने कहा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज मिस करने से दुखी हूँ, इस सीरीज से करूंगा टीम में वापसी 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए अभ्यास मैच में चोट आई थी. जिसकी वजह से उन्होंने पूरा सीरीज मिस किया. उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने ली और शानदार प्रदर्शन किया.

शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया. भारतीय  टीम के इस प्रतिभाशील खिलाड़ी को अभी वनडे टीम में मौका नहीं मिला है. शॉ ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि उनको सीरीज में टीम की ओर से ना खेलने का दुःख है.

Advertisment
Advertisment

किस बात को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा कुछ बातें आपके हाथ में नहीं होती?

पृथ्वी शॉ ने कहा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज मिस करने से दुखी हूँ, इस सीरीज से करूंगा टीम में वापसी 2

भारतीय टीम को 23 मार्च से आईपीएल खेलना है. शॉ आईपीएल में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.  उन्होंने पिछले आईपीएल में कई शानदार पारियां खेली थी.

उन्होंने कहा,

“मुझे दुख हुआ क्योंकि यह मेरे लिए एक अच्छा मौका था कि मैं क्वालिटी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइन अप खेलूं. मैं थोड़ा परेशान था, लेकिन कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं”

मुझे मुश्ताक अली ट्राफी का इंतजार 

पृथ्वी शॉ ने कहा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज मिस करने से दुखी हूँ, इस सीरीज से करूंगा टीम में वापसी 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय  टीम के इस सलामी बल्लेबाज को भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी चोट से उबरने में उनकी मदद की है.

उन्होंने आगे कहा,

“अब मैं मुश्ताक अली टूर्नामेंट की प्रतीक्षा कर रहा हूं ताकि मुझे अपना पुराना लय मिल सके और  मैं पूराने आत्मविश्वास में वापस आ सकूं”

बल्लेबाजी की शुरुआत 10 दिन पहले ही शुरू कर दी है 

पृथ्वी शॉ ने कहा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज मिस करने से दुखी हूँ, इस सीरीज से करूंगा टीम में वापसी 4

भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,

 “मैंने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत 10 दिन पहले ही कर दी थी. चिकित्सक चयनकर्ताओं के साथ नियमित संपर्क में थे और वे मेरी प्रगति की निगरानी कर रहे थे. दो दिन पहले, उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से फिट हूं ”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.