इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लिश कोच ने शेल्डन कॉट्रेल के सैल्यूट सेलिब्रेशन पर उठाया सवाल 1

एक कप, दस टीमें और इंग्लैंड वेल्स की धरती. सभी दिग्गज टीमें अपने मुकाबले खेल चुकी हैं. उनमे से कुछ ने हार का सामना भी किया. मेजबान इंग्लैंड जिसको जीत का दावेदार माना जा रहा था. वह पाकिस्तान से हार गई. अब उसका अगला मुकाबला है शानदार टीम वेस्टइंडीज से जिसके गेंदबाजो के सामने टिकना मुश्किल है. इन मैच मे शेल्डन कॉट्रेल का सैल्यूट होगा दिलचस्प.

  इंग्लैंड के कोच को शेल्डन कॉट्रेल की यह आदत नहीं पसंद है

शेल्डन कॉट्रेल

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को इस विश्व कप मे उनकी विकेट लेने की क्षमता के लिए नहीं बल्कि शेल्डन सैल्यूट के लिए ज्यादा जाना जा रहा है.

शेल्डन हर बार विकेट लेने के बाद उसका जश्न मनाने के लिए शेल्डन सैल्यूट करते हैं. हालांकि, इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ‘शेल्डन सैल्यूट’ से खुश नहीं हैं

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, बेलीस ने बताया कि हर टीम को आपके जश्न मनाने का अंदाज़ पसंद हो यह जरुरी तो नहीं हो सकता.

क्यों करते है शेल्डन सैल्यूट

शेल्डन कॉट्रेल

Advertisment
Advertisment

जमैका के 29 वर्षीय शेल्डन कॉट्रेल, ने बीबीसी को बताया कि वह जमैका डिफेंस फोर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए विकेट लेने के बाद सैल्यूट करके जश्न मनाते है.

शेल्डन ने कहा

“यह एक सैन्य शैली की सलामी है. मैं पेशे से सैनिक हूं. मेरा सैल्यूट सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए है. मैं हर बार ऐसा करता हूं जब मुझे विकेट मिलता है. जब मैंने सेना में प्रशिक्षण लिया तो मैंने छह महीने तक इसका अभ्यास किया है .”

शेल्डन कॉट्रेल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लिश कोच ने शेल्डन कॉट्रेल के सैल्यूट सेलिब्रेशन पर उठाया सवाल 2

विश्व कप 2019 में शेल्डन ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वेस्टइंडीज का मैच रद्द हो गया था इसमें भी शेल्डन ने 2 विकेट झटके थे. अब वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से 14 जून को खेला जाएगा.