Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

IPL 2022 PBKS vs GT: आईपीएल की शुरुआत के साथ ही नए रिकार्ड्स बनने की होड़ लग जाती है। कभी किसी बल्लेबाज का गगनचुम्बी छक्का तो किसी गेंदबाज की तीव्र गति वाली गेंदबाजी देखने को मिलती है। ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम के साथ जुड़ गया है। आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। हालाकिं, इस मुकाबले में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा मगर इनके धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ऐसा कारनामा करने वाले ये पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। आइये जानते हैं शिखर धवन के इस नए कीर्तिमान के बारे में।

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में 8 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में एक हजार चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है। वह टी-20 क्रिकेट में अब तक 1001 चौके लगा चुके हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह करिश्मा करने वाले शिखर भारत के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह मुकाम 307वें टी20 मैच की 304वीं पारी में हासिल किया।

Advertisment
Advertisment

Shikhar के अलावा इन 4 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में 1000 चौका लगाने वाले शिखर धवन पहले भारतीय बल्लेबाज जरूर हैं। लेकिन इनसे पहले कई और ऐसे दिग्गज बल्लेबाज भी मौजूद हैं, जिहोने ये करामात करके दिखाया है। धवन से पहले दुनिया के जिन क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की उनमें क्रिस गेल 1132, एलेक्स हेल्स 1054, डेविड वार्नर 1005 और एरॉन फिंच ने 1004 चौके लगाए हैं। इस लिस्ट में अब पांचवे नंबर पर शिखर धवन ने अपने लिए स्थान बनाया है। बता दें कि शिखर अपनी बल्लेबाजी से अक्सर ही आतिशी परिया खेलते हुए नजर आते हैं।