गौतम गंभीर और विराट कोहली को पीछे छोड़ शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड 1
Photo: GOOGLE

टीम इंडिया विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि इस टीम के सभी खिलाड़ी हर परिस्थिति में जबर्दस्त प्रदर्शन करना जानते है और ऐसा करते हुए कई मैचों में जीत भी हासिल करते हैं। किसी टीम की ताकत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होत हैं, जोकि भारतीय टीम के पास उपलब्ध हैं। भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन भी इसी फेहरिस्त में शामिल होते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में यह साबित कर दिया है।

धवन और रहाणे ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड –

Advertisment
Advertisment
गौतम गंभीर और विराट कोहली को पीछे छोड़ शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड 2
Source- Google

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में रहाणे ने शतक और धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए शतकीय साझेदारी थी। रहाणे और धवन की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमाल और एबी डीविलियर्स की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बतौर साझेदारी वनडे मैचों में शुरुआती 1500 रन 76.00 की औसत से बनाए हैं।  चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व ऑल राउंडर एल्बी मोर्केल ने की भविष्यवाणी, कहा ये खिलाड़ी होगा इस साल के चैंपियंस ट्रॉफी का एक्स-फैक्टर

दूसरे पायदान पर पहुंचे अमला और एबी –

गौतम गंभीर और विराट कोहली को पीछे छोड़ शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड 3
Source- Google

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला ने विश्व क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे मैचों में कई यादगार पारियाँ खेली हैं। शिखर और रहाणे से पहले सबसे ज्यादा औसत से शुरुआत 1500 रन बतौर साझेदार बनाए हैं। लेकिन अब इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारी दूसरे पायदान पर आ गयी है। अमला और डीविलियर्स ने 73.87 की औसत से शुरुआती 1500 रन बनाए थे।   विडियो : गुजरात के खिलाफ मिली हार के बीच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके उमेश यादव और कर बैठे ये शर्मनाक हरकत

गंभीर और कोहली भी हैं इस सूची में –

Advertisment
Advertisment
गौतम गंभीर और विराट कोहली को पीछे छोड़ शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड 4
Source- Getty images

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर की साझेदारी भी इस सूची में शामिल हैं। लेकिन इनसे पहले ऐलेक्स हेल्स और जो रूट की भी साझेदारी आती है। इंग्लैंड के खिलाड़ी रूट और हेल्स ने शुरुआती 1500 रन 68.37 की औसत से बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों की जोड़ी के बाद गौतम गंभीर और कोहली की जोड़ी चौथे नंबर पर आती है। इन दोनों ने 60.60 की औसत से शुरुआती 1500 रन बनाए हैं। वहीं इनके बाद पांचवें नंबर पर आस्ट्रेलिया खिलाड़ी रिकी पोटिंग और शेन वॉटसन आते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 60.55 की औसत से रन बनाए थे।