Shikhar Dhawan

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के बीच स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए एक बहुत ही रोचक रेस चल रही है। इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान बनाने के लिए एक साथ कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें से स्क्वॉड में अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुनना चयनकर्ताओं के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करने वाला है।

शिखर धवन को आखिर कैसे मिलेगी टी20 विश्व कप में जगह

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह तय है, लेकिन जिन खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजरना होगा, उनसे में एक खिलाड़ी शिखर धवन जैसा अनुभवी बल्लेबाज भी है। श्रीलंका के दौरे पर शिखर धवन टीम की कमान संभाल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी निशाने पर, "क्या ऐसे मिलेगा टी20 विश्व कप में जगह?" 1

शिखर धवन ने वैसे इस श्रीलंका के दौरे पर अब तक तो ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। जिससे उन्होंने टी20 विश्व कप की तरफ अपना कदम जरूर बढ़ाया है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी ने एक बार फिर से सवाल करने को मजबूर कर दिया है।

धवन की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में धीमी बल्लेबाजी पर उठे सवाल

श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को भारत ने दूसरा टी20 मैच खेला। पिछले कई साल से भारतीय टीम के लिए खेल रहे शिखर धवन के पास जबरदस्त अनुभव है, जो सीमित ओवर की क्रिकेट में काफी प्रभावशाली नाम रखते हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर 40 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत 20 ओवर में 132 रन का स्कोर ही खड़ा कर सका।

Shikhar Dhawan

Advertisment
Advertisment

भारत के इस अनुभवी खब्बू बल्लेबाज ने पहले टी20 मैच में भी 46 रन तो जरूर बनाए लेकिन वहां भी वो 36 गेंद खेल बैठे, यानी उनकी स्ट्राइक रेट इन 2 मैचों में जिस तरह की रही और उन्होंने जिस तरह से धीमी बल्लेबाजी की, उससे तो उन्होंने फैंस को सवाल खड़े करने को मजबूर कर दिया है।

ट्वीटर पर फैंस ने धवन की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

आखिर इस धीमी बल्लेबाजी के बूते शिखर धवन कैसे टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे, जब रेस में पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, देवदत्त पडीकल, रितुराज गायकवड़ जैसे खिलाड़ी हैं। शिखर धवन इस फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ के लिए ऐसी बल्लेबाजी से तो अपने लिए खुद ही मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद फैंस ने ट्वीटर पर शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी को खूब टारगेट किया। जिसमें उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

https://twitter.com/continuum_0/status/1420416367837155330