भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भरी हुंकार कहा चैंपियंस ट्राफी में जरुर करूँगा वापसी 1

भारतीय टीम ने अभी अभी इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वन सीरीज खेली थी, जिसमे भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उस सीरीज में भारत की टीम की बल्लेबाज़ी में देखा जाये तो सिर्फ सलामी बल्लेबाजों की तरफ़ से भारतीय टीम के लिए चिंता की बात थी. भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर मैदान पर लौटा दिग्गज खिलाड़ी

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले और दूसरे वन डे मैचों में भारतीय टीम के तरफ़ से लोकेश राहुल और शिखर धवन ने शुरुआत की, लेकिन दोनों ही मैचों में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन फ्लॉप रहे और मात्र 12 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन की इस ख़राब फॉर्म के चलते भारतीय टीम ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया और इंग्लैंड के खिलाफ़ हुए तीसरे वन डे मैच में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को लोकेश राहुल के साथ बल्लेंबाज़ी की शुरुआत के लिए भेजा.

भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद शिखर धवन ने कहा, “मुझे भी पता है, कि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हूँ, इसलिए मुझे टीम से बाहर रखा गया है, लेकिन अभी मैं अपनी बल्लेबाज़ी पर बहुत मेहनत कर रहा हूँ और मुझे भरोसा है, कि मैं भारतीय टीम में फिर से वापसी कर पाउँगा.”  

चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए शिखर धवन ने कहा, “मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की तरफ़ से खेलना चाहता हूँ, जिसके लिए मेरे पास अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए 2-3 महीने या फिर 3-4 घरेलू टूर्नामेंट है. अगर मैं इनमें बेहतर कर पाया, तो मुझे भरोसा है, कि मुझे फिर से भारतीय टीम में वापसी के लिए मौका मिलेगा.”  शिखर धवन के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने यह कैसी सलाह दे डाली भारतीय टीम के गब्बर को

2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था, जिसमें सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में 1, जून से खेली जाएगी.

Advertisment
Advertisment