शिखर धवन ने बताया, Rishabh Pant कब करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी

Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दिनों बॉर्डर गवास्कर ट्राफी के तहत 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे खेला जा रहा है। इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज मे एक खिलाड़ी की कमी टीम इंडिया को साफ साफ खल रही हैं। जी हाँ हम बात कर रहे है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जो अभी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है।

शिखर धवन ने बताया, Rishabh Pant का हेल्थ अपडेट

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन ऋषभ पंत करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी 1

ऋषभ पंत को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है। इस खिलाड़ी को मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े शॉट भी आसानी से जड़ने मे महारत हासिल है। इस वजह से पंत के फैन्स की संख्या बहुत ज्यादा मात्रा में है। कई मौकों पर ऋषभ पंत ने भारत के लिए मुकाबलों में ऐसी पारी खेली हैं जो शायद ही कोई खेल पाए।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) से बाहर होना तय है क्योंकि उन्हें कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबरने में 7-8 महीने का समय और लगेगा। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने पंत से बात की है। धवन ने कहा, “मैंने ऋषभ पंत से बात की, वह अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। और वह 7-8 महीनों में ठीक हो जाएंगे। ” 

2022 के अंत मे कार एक्सीडेंट मे चोटिल हुए थे Rishabh Pant

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसम्बर की सुबह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए थे जब वे दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। मौजूदा समय में ऋषभ पंत कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों से उबर रहे हैं। 25 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की हालिया पोस्ट देखकर पंत के प्रशंसक भी हैरान थे क्योंकि इस दौरान उनको बैसाखियों के सहारे चलते हुए देखा गया।

चोटिल होने के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी तक कोई फोटोपोस्ट नहीं किया था। लेकिन अब ऋषभ पंत को खड़ा देख उनके फैन्स बहुत ज्यादा खुश हैं। वहीं जो फोटो उन्होंने हाल ही में शेयर की थी उसमे कैप्शन भी शामिल किया, एक कदम आगे, एक कदम मजबूत, एक कदम बेहतर।”