Asia Cup 2018, INDvsPAK: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया अर्द्धशतक को शतक में बदलने का श्रेय 1

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को 9 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। आज पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद आमिर और शादाब खान की वापसी हुई। भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शतकीय पारियां खेली।

Advertisment
Advertisment

धवन को मिला मैन ऑफ द मैच

Asia Cup 2018, INDvsPAK: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया अर्द्धशतक को शतक में बदलने का श्रेय 2

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच में 114 रनों की शानदार पारी खेली। धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी भी बनाई। उन्होंने इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। अवार्ड लेने के बाद धवन ने कहा

“मैं अच्छे टच में था और उनका पूरा फायदा उठाना चाहता था। यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और मुझे यहाँ बल्लेबाजी करने में मज़ा आया। पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है और इसी वजह से सलामी बल्लेबाजों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी। मैं पहले अपना विकेट फेंक देता था। रोहित ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें अर्धशतक को शतक में बदलने की गजब की क्षमता है। मैंने उनसे यह सीखने की कोशिश की है। यह अच्छी बात है कि हम दोनों ने विकेट नहीं फेंका। हमने पिछले मैचों भी रन बनाये थे लेकिन हमारी रनों की भूख कम नहीं हुई। मुझे ख़ुशी है कि मेरी पारी से टीम को जीत मिली।”

धवन ने पाक को धोया

Asia Cup 2018, INDvsPAK: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया अर्द्धशतक को शतक में बदलने का श्रेय 3

शिखर धवन ने आज 100 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाये। धवन ने सभी गेंदबाजों को लगातार चौके और छक्के लगाये। रोहित शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन धवन ने कभी रन रेट कम नहीं होने दिया। इसके साथ ही शिखर धवन इस एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Advertisment
Advertisment