एशिया कप, INDvsHK: इंग्लैंड दौरे पर सुपर फ्लॉप रहे शिखर धवन को मिला 'मैन ऑफ द मैच', बताया शानदार पारी खेलने का राज 1

भारत और हांगकांग के बीच आज एशिया कप का चौथा मैच खेला गया। इस मैच को 26 रनों से जीतकर भारत ने हांगकांग को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इससे पहले हांगकांग को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत के लिए इस मैच में शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली। हांगकांग के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने मैच को लगभग भारत के हाथों से निकल ही लिया था।

शिखर धवन को मिला मैन ऑफ द मैच

एशिया कप, INDvsHK: इंग्लैंड दौरे पर सुपर फ्लॉप रहे शिखर धवन को मिला 'मैन ऑफ द मैच', बताया शानदार पारी खेलने का राज 2

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए शानदार शतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। धवन ने 120 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के भी जमाए। अवार्ड लेने का बाद धवन ने कहा

“मैंने आज संयम से खेला। मुझे पता था रन आसानी से बन जाएंगे, इसलिए मैंने शुरुआत में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की। मैंने आज रिस्क नहीं लिया और गेंद को उनकी मेरिट के अनुसार खेला। उनके (हांगकांग) की गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। उनकी गेंद में गति कम थी लेकिन उन्होंने सही टिप्पे पर गेंद डाला। इसी वजह से गेंद धीमी गति से बल्ले पर आ रही थी।”

इंग्लैंड में रहा था खराब फॉर्म

एशिया कप, INDvsHK: इंग्लैंड दौरे पर सुपर फ्लॉप रहे शिखर धवन को मिला 'मैन ऑफ द मैच', बताया शानदार पारी खेलने का राज 3

भारतीय टीम एशिया कप से पहले दो महीनों के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी। वहां टीम ने टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेला। वहां तीनों सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे शिखर धवन का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। तीनों सीरीज मिलाकर खेले 10 मैचों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था।

ऐसे प्रदर्शन के बाद उनके टीम में रहने पर लगातार सवाल उठने लगे थे। धवन ने एशिया कप के पहले ही मैच में 127 रनों की पारी खेलकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है और वहां भी टीम में शिखर धवन की भूमिका काफी अहम होगी।

Advertisment
Advertisment