CWC19- विश्व कप से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन ने कहा 'अभी नहीं तो कभी नहीं' 1

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा कार्निवाल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 गुरुवार से शुरु हो चुका है। इसके साथ ही अब अगले करीब 45 दिनों तक सभी 10 टीमों की आपसी मुठभेड़ में जबरदस्त रोमांच नजर आने वाला है। जिसके लिए विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम भी पूरी तरह से तैयार है।

भारतीय टीम है क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार

द ओवल में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस जंग का आगाज हो चुका है। तो वहीं भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा।

Advertisment
Advertisment

CWC19- विश्व कप से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन ने कहा 'अभी नहीं तो कभी नहीं' 2

इस बार भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। भारचीय टीम का जिस तरह का प्रदर्शन पिछले दो साल से रहा है उससे ये दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

शिखर धवन को है पहले मैच का बेसब्री से इंतजार, कहा अभी नहीं तो कभी नहीं

विश्व कप का आगाज तो हो गया है लेकिन भारतीय टीम को अपना पहला मैच खेलने के लिए अभी भी पांच दिनों का इंतजार करना है ऐसे में लग तो रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो चला है।

Advertisment
Advertisment

तभी तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पहले मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि “अभी नहीं तो कभी नहीं”

शिखर धवन ने पिछले विश्व कप के पहले ही मैच में खेली थी शानदार पारी

अपने द्वारा शेयर किए इस वीडियो में शिखर धवन जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि कहीं ना कहीं वो पहले मैच का इंतजार कर रहे हैं और अपना बेस्ट देना चाहते हैं।

CWC19- विश्व कप से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन ने कहा 'अभी नहीं तो कभी नहीं' 3

आपको बता दें कि पिछले विश्व कप 2015 में भी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत की थी जिसमें शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन की पारी खेली थी। वैसा ही कुछ धवन इस बार भी करना चाहते हैं।

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।