IPL 2021:दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का हुआ कब्जा, देखें टॉप 5 की लिस्ट 1

दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बिच हुए मुकाबलें में दिल्ली ने हैदराबाद को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के तरफ से कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया. दिल्ली के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरू से ही हैदराबाद पर दवाब बनाये रखा. टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर अपना खता भी नहीं खोल पाए, टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 28 रन युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने बनाया. जिसके कारण हैदराबाद 134 रन ही बना  पायी. जिसको दिल्ली ने अय्यर, धवन और पन्त के शानदार बल्लेबाजी के दम 8 विकेट शेष रहते ही पूरा कर लिया. धवन ने शानदार 42 रन की पारी खेली और उन्होंने फिर से ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.

ऑरेंज कैप पर फिर से हुआ गब्बर का कब्ज़ा

IPL 2021:दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का हुआ कब्जा, देखें टॉप 5 की लिस्ट 2

Advertisment
Advertisment

भारत में हुए आईपीएल के पहले फेज के मुकाबलें के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर थी इसमें  सबसे बड़ा योगदान टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का था. गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन 380 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन कल पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच हुए मैच में पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने शानदार 49 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट ने धवन की बराबरी कर ली थी.

आज जब धवन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्हें ऑरेंज कैप पर फिर से कब्ज़ा करने के लिए केवल 1 रन की जरुरत थी. शानदार फॉर्म में चल रहे धवन ने 42 रन बनाये और ऑरेंज कैप पर फिर से अपना कब्ज़ा जमा दिया. धवन के नाम अब 9 मुकाबलों में 422 रन हो गए हैं तो वहीं राहुल 380 रन के साथ दुसरे स्थान पर हैं.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1 Shikhar Dhawan 9 9 1 422 92 52.75 320 131.87 0 3 49 9
2
Kl Rahul
8 8 2 380 91* 63.33 276 137.68 0 4 31 18
3 Mayank Agarwaal 8 8 1 327 99* 46.71 227 144.05 0 3 31 13
4 Faf du Plesis 8 8 2 320 95* 53.33 223 143.49 0 4 29 13
5 Prithvi Shaw 9 9 0 319 82 35.44 193 165.28 0 3 39 12

राशिद खान ने लगाई पर्पल कैप की लिस्ट में लम्बी छलांग

IPL 2021:दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का हुआ कब्जा, देखें टॉप 5 की लिस्ट 3

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को केवल 134 रनों पर ही रोक दिया. दिल्ली के तरफ से रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 तो वही नोर्त्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिया लेकिन इनमे से कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में फेर बदल करने में कामयाब नहीं हो पाया.

Advertisment
Advertisment

दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज आवेश के पास इस मैच में 3 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा ज़माने का मौका था. लेकिन वो इस मैच में 1 भी विकेट नहीं ले पाए. फिलहाल आवेश 14 विकेट के साथ इस लिस्ट में दुसरे पायदान पर है. तो वही हैदराबाद के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने मैच में 1 विकेट लेकर कुल 11 विकेट के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 5 में एंट्री कर ली हैं. इस मैच से पहले राशिद आठवें पायदान पर थे.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1 Harshal Patel 8 8 30 270 17 5/27 15.88 9.00 10.58 0 1
2
Avesh Khan
9 9 34 258 14 3/32 18.42 7.58 14.57 0 0
3
Chris Morris
8 8 30 271 14 4/23 19.35 9.03 12.85 1 0
4
Arshdeep Singh
7 7 22.2 182 12 5/32 15.16 8.14 11.16 0 1
5
Rashid Khan
8 8 32 198 11 3/36 18.00 6.18 17.45 0 0