भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, तीसरे वन डे से पहले शिखर धवन पहुँचे अस्पताल 1

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वन डे सीरीज के पहले दोनों मैचों को भारत ने लगातार जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. हालाँकि, सीरीज को जीतने के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा अभी हमने सिर्फ अपना 75% क्रिकेट खेला है. सचिन तेंदुलकर के साथ इस ऐलीट क्लब में शामिल हुए धोनी

विराट कोहली ने ऐसा कहने के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों पर चिंता जताते हुए कहा, “हमारी टीम हर जगह बहुत अच्छा कर रही है, लेकिन अभी तक हमें सलामी जोड़ी नहीं मिल पायी है. जिससे हम संतुष्ट होकर कह सकें, कि यही सलामी जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में होगी.”

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन, जो बहुत समय से अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है. उन्होंने भी अभी तक वापस आकर भारतीय टीम के लिए ऊपरी क्रम अपर अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की है. इंग्लैंड के खिलाफ हुये पहले दोनों वन डे मैचों में शिखर धवन ने 1 और 11 रनों की बहुत निराशाजनक पारी खेली हैं. विराट कोहली की बल्लेबाजी में कोई कमजोरी नहीं है : मार्क बुचर

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ़ होने वाले तीसरे वन डे मैच के लिए शिखर धवन भारतीय टीम के साथ कोलकाता पहुँचे, लेकिन वहाँ पहुँचने के बाद वह सीधे अपोलो अस्पताल में नज़र आये.

जब अस्पताल के एक अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अभी हम पक्का नहीं कह सकते, कि वह चोटिल है या सिर्फ डेली रूटीन चेकअप के लिए आये है.” विराट और धोनी की तुलना इनसे करते है टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन

अगर शिखर धवन चोटिल हो जायेंगे तो उनकी जगह भारतीय टीम में अजिंक्य रहाने कों मौका मिलेगा. अजिंक्य रहाने अभी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ हुयी 5 वन डे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के ओपनर थे, जिसमे उन्होंने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अजिंक्य रहाने ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ 5 मैचों में सिर्फ 143 रन बनाये थे.

Advertisment
Advertisment