शिखर धवन ने शतक जमाकर चयनकर्ताओं को दिया ये खास संदेश 1

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन अपनी फॉर्म को हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और कहीं न कहीं उन्हें इस मेहनत का नतीजा मिल भी रहा है। विशाखापट्टनम में देवधर ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल मैच में शिखर ने धमाकेदार शतक जड़ा है। इस शतक से उन्होंने चयनकर्ताओं को संकेत दिया है कि वो अब अंर्तराष्ट्रीय टीम में आने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं।  विडियो : भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने किया इस ख़ास शख्स के साथ अभ्यास

शिखर धवन भारत की ओर से खेलते हुए कई महत्वपूर्ण पारियों में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन अपने आखिरी मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। लिहाज उन्हों टीम से बाहर होना पड़ा था। लेकिन इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले जा रहे क्वाटर फाइनल मुकाबले में शतक से उन्होंने खुद के बेहतर प्रदर्शन को साबित किया है।

Advertisment
Advertisment

भारत बी की ओर से खेलते हुए शिखर ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 128 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस पारी में धवन ने 104.92 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी की है।  क्रिकेट का मैदान छोड़ अब पॉलिटिक्स में हाथ आजमायेंगे रैना, देखें युपी इलेक्शन में किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी ने 50 ओवरों में 8 विकेट खो कर 327 रन बनाए। जिसमें ओपनर बल्लेबाज शिखर ने शतक व पार्थिव पटेल ने अर्ध शतक लगाया। पार्थिव ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद इशान जग्गी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस पारी में अर्धशतक लगाया।

वहीं गेंदबाजी में इंडिया ए की तरफ से सिध्दार्थ कौल ने 10 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट लिए और क्रुनाल पण्ड्या ने 8 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। इंडिया बी की टीम ने यह मैच 23 रनों से जीता.