क्या निर्णायक मैच में शिखर धवन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे मैदान पर? 1

बेंगलुरु में खेले जा रहे निर्णायक मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी करने के लिए मैंदान में नहीं दिखेंगे. दरअसल शिखर धवन चोटिल होने की वजह से ओपनिंग करने नहीं उतरे. सलामी जोड़ी के रूप में रोहित के साथ केएल राहुल मैदान पर उतरे हैं. शिखर धवन का बल्ला लेकर मैदान में न उतरना भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.

शिखर धवन की चोट है गंभीर

क्या निर्णायक मैच में शिखर धवन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे मैदान पर? 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि निर्णायक मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके बाएं कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर के क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए ड्राइव लगाई और उनके बाएं कंधे में चोट लग गई.

शिखर धवन नहीं करेंगे बल्लेबाजी

शिखर धवन

इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि धवन फिलहाल एक्स-रे के लिए गए हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वो इस मैच में आगे खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि, इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि धवन इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाज कर पाएंगे या नहीं., लेकिन सूत्रों कि माने तो धवन अब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. इसका सबसे बड़ा कारण है उनका रोहित के साथ उनका बल्लेबाजी में ना उतरना. रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल मैदान पर उतारे हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

क्या निर्णायक मैच में शिखर धवन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे मैदान पर? 3

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 19 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को केएल राहुल (19) के रूप में पहला झटका लगा है. वहीं भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है. इस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.