भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज से शेयर की ऐसी फनी तस्वीर जिसे देख शाम तक नहीं रुकेगी आपकी हँसी 1

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच 6 जुलाई को खेला जायेगा। वहीं इसके बाद एक मात्र टी-20 मुकाबला 9 जुलाई को खेला जायेगा। इस दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन अपनी पत्नी के साथ गए हैं। धवन अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करते दिखें हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है।

मजाकिया अंदाज में दिखे शिखर –

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी प्रभावी प्रदर्शन रहा है। धवन क्रिकेट पर ध्यान देने के साथ ही परिवार पर भी ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। दरअसल इस तस्वीर को एडिट करके फनी बनाया गया है। उन्होंने तस्वीर के साथ ही शुभ रात्रि लिखा है।  विडियो : 33.5 ओवर में पाकिस्तान के कप्तान मैदान पर बेईमानी करते हुए कैमरे में हुए कैद, फिर गलती छुपाने के लिए किया ऐसा

https://www.instagram.com/p/BWJlt8yhVda/?taken-by=shikhardofficial&hl=hi

वेस्टइंडीज दौरे पर इस तरह रहा है शिखर का प्रदर्शन –

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज से शेयर की ऐसी फनी तस्वीर जिसे देख शाम तक नहीं रुकेगी आपकी हँसी 2
Source- Getty images

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। इस सीरीज में धवन ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें 157 रन बनाए हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 95.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके अलावा धवन ने 18 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अजिंक्य रहाणे सबसे आगे चल रहे हैं। रहाणे ने अब तक कुल 4 मैच खेलकर 297 रन बनाए हैं।  चैंपियंस ट्रॉफी के बीच रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर, हुई टीम से छुट्टी और उनकी जगह इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

Advertisment
Advertisment

एक वनडे और एक टी-20 मैच खेलना बाकी –

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज से शेयर की ऐसी फनी तस्वीर जिसे देख शाम तक नहीं रुकेगी आपकी हँसी 3
Source- Getty images

वेस्टइंडीज और भारत के बीच चार वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज का एक वनडे और एक टी-20 मैच खेलना ही बाकि रहा है। पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला भारत ने जीता था। इसके बाद चौथे  में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। चौथे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे। इसलिए उन्हें मैन ऑफ मैच भी चुना गया था। वहीं दूसरी ओर भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी ने सौ से भी ज्यादा गेंदे खेलने के बाद बमुश्किल अर्धशतक लगाया था, जो कि भारत के लिए काफी नहीं था।

हालाँकि और पांचवे मैच में पहले उमेश यादव और मोहम्मद शमी  की घातक गेंदबाजीर फिर विराट कोहली की शतकीय एवं दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम किया. अब इस दौरे का एक मात्र  टी-20 मैच 9 जुलाई को खेला जायेगा.