shikhar dhawan interview pbks vs dc ipl 2023

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 64 वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया जहाँ गब्बर की टीम को 15 रन से मात मिली। इस करारी हार से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश दिखे। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?

करारी हार पर क्या बोले शिखर धवन ?

दरअसल, इस मैच (PBKS vs DC) में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना पाई। 15 रन से मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) थोड़े गुस्से में दिखे।

Advertisment
Advertisment

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बताया कि बहुत निराशा हो रही है। आज अच्छी गेंदबाजी नहीं हुई। विकेट निकालने की जरूरत थी। लिवी ने शानदार पारी खेली। हारने का दुःख है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,

”बहुत ज्यादा निराशा हो रही है। हमने पहले छह विकेटों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी, जिस तरह से स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। यह काफी करीबी खेल है, लेकिन इसकी मदद नहीं कर सकता। उस नो बॉल के बाद उम्मीद थी, लिवी ने शानदार पारी खेली, दुर्भाग्य से हम दूसरी तरफ नहीं पहुंच सके।”

उन्होंने आगे कहा,

”आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। गति भी वहीं चली गई। इससे पहले मेरे तेज गेंदबाजों पर 18-20 रन की मार पड़ी। उन दो ओवरों ने हमें खेल खो दिया। हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। यही योजना थी और दुर्भाग्य से वे इसे क्रियान्वित नहीं कर सके। इस तरह के विकेट में, चाहे हम विकेट लें या न लें, हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए जो हम लंबे समय से नहीं कर रहे हैं।”

अंत में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”हार से दुःख हो रहा है। हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं, हमें विकेट भी लेने चाहिए। हमें पता था कि यह 1-2 ओवर तक स्विंग होगी। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया, मैं आउट हो गया और पहला ओवर भी मेडन था – हमने वहां छह गेंदें गंवाईं।”

बता दें कि लिविंगस्टोन ने मैच बना दिया थे लेकिन वो 8 गेंदों में 9 छक्के-5 चौके की मदद से 94 रन बना पाए।

ये भी पढें: ‘गजबे कूटा है आज…’, प्लेऑफ से बाहर हुई पंजाब लेकिन दिल चुरा ले गए लिविंगस्टोन, 94 रन की पारी पर फैंस ने लुटाया प्यार