भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस आईपीएल टीम को बताया इस साल की सबसे मजबूत टीम, बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आयेंगे। इससे पहले वह हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी दिल्ली के फ्रेंचाइजी के साथ ही की थी। उसके बाद वह मुंबई इंडियंस में चले गये थे। धवन ने अब आईपीएल और दिल्ली के बारे में बात की है।

11 साल बाद वापसी

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस आईपीएल टीम को बताया इस साल की सबसे मजबूत टीम, बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के पहले सीजन के बाद अब 12वें सीजन में शिखर दिल्ली के लिए खेलते नजर आयेंगे। दूसरे सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ लिया था। दोहरा दिल्ली के लिए खेलने के बारे में क्रिकेटनेक्स्ट से उन्होंने कहा

“मैं लंबे समय बाद दिल्ली कैपिटल्स में वापस आ रहा हूं। एक इंसान के रूप में मैंने बहुत कुछ सीखा है। जब मैंने छोड़ा था तो मैं सिर्फ 21 साल का था और अब मैं 33 साल का हूं। मैंने बहुत सी चीजें सीखी हैं, गलतियां की हैं, खुद को बेहतर किया है और एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं।”

आईपीएल का अनुभव साझा किया

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस आईपीएल टीम को बताया इस साल की सबसे मजबूत टीम, बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार 3

इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर धवन पहले सीजन से खेल रहे हैं। उन्होंने यहाँ पहले दिल्ली फिर मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है। अपनी अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा

“आईपीएल सबसे अच्छी चीज है जो भारतीय क्रिकेट में हुई है। पहला साल मैंने दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेला, हमारे पास मैकग्रा, एबी डिविलियर्स, वीरू भैया और डेनियल विटोरी थे। मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ गया और मुझे सचिन पाजी के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला।”

दिल्ली कैपिटल्स के पास शानदार टीम

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस आईपीएल टीम को बताया इस साल की सबसे मजबूत टीम, बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार 4

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल अभी तक एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुँच पाई है। इस बार टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।

टीम के बारे में शिखर धवन ने कहा, कि

“हमारे पास रबाडा, बोल्ट और मॉरिस जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। हमें ऋषभ, पृथ्वी, कप्तान श्रेयस और कॉलिन मुनरो जैसे बल्लेबाज हैं। स्पिन विभाग में भी हमारे पास संदीप लामिछाने और अनुभवी अमित मिश्रा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। हमें रिकी पोंटिंग के रूप में बेहतरीन कोच मिला है।”

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।