WATCH : मैच के दौरान मैदान पर देखने को मिली शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की नोकझोंक, जाने क्या था मामला 1

दिल्ली के 35 वर्षीय सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में ऑरेंज कैप के साथ शीर्ष पर हैं. अभी तक टूर्नामेंट में धवन ने 7 मैचों में  44.43 के बल्लेबाज़ी औसत से कुल 311 रन बनाए हैं.  हाल ही में बीते दिन 29 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ़  मैच में उन्होंने नौजवान सलामी बल्लेबाज़ शॉ के साथ पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की.

इसके अलावा इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में गब्बर कोलकाता के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ कुछ करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये पूरा वाक़या कोलकाता और दिल्ली के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच का है.

Advertisment
Advertisment

वायरल हो रहा है धवन और कार्तिक के बीच फ़नी नोंक-झोंक का वीडियो

Shikhar Dhawan

दरअसल, ये घटना उस वक़्त का है जब दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम का स्कोर 11.2 ओवर में कोई विकेट खोए बगैर 109 रन था. इसी दौरान पारी का 12वाँ ओवर डाल रहे थे वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) .

तभी ओवर की तीसरी गेंद चक्रवर्ती ने वाइड डाल दी और कार्तिक ने उस गेंद पर धवन को स्टंप आउट करने की कोशिश में स्टंप में गेंद मार दी. जिसके बाद धवन (Shikhar Dhawan) मजाक के मूड में नज़र आए और नीचे बैठ गए. इस पूरे सीन में दोनों सीनियर खिलाड़ी एक दूसरे से मजाकिया अंदाज़ में उलझते हुए नज़र आए.

यहाँ देखें धवन और कार्तिक का वो वीडियो….

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/CricketUnlimi/status/1387815893061619717?s=20

आईपीएल 2021 में दिल्ली ने दर्ज की पांचवीं जीत

prithvi shaw

मैच की बात करें तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने आंद्रे रसल (Andre Russell) की 45 और शुभमन गिल की 43 रन की पारियों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा बेहतर नहीं कर सका. दिल्ली की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) और ललित यादव (Lalit Yadav) ने 2-2 विकेट चटकाए.

WATCH : मैच के दौरान मैदान पर देखने को मिली शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की नोकझोंक, जाने क्या था मामला 2

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने शानदार शतकीय साझेदारी के साथ एक मजबूत शुरुआत दी. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 82 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी बल्ले से 46 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर दिल्ली ने आखिर में 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. कोलकाता की तरफ़ से तीनों विकेट पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चटकाए.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...