शिखर धवन

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। इस टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खतरनाक फॉर्म में हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ बुधवार को खेले गए टूर्नामेंट के 38वें मैच में दूसरा आईपीएल शतक लगाने के साथ ही इतिहास रच दिया है।

शिखर धवन ने बनाए बैक टू बैक शतक

शिखर धवन

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शुरुआत में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने जो गियर बदला, तो विपक्षी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। अनुभवी बल्लेबाज धवन ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के सामने बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।

धवन आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने बैक टू बैक 2 शतक लगाए हैं। वह ऐसा करने वाले आईपीएल में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101  रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

इसके बाद अब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी धवन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने नाबाद 106 रनों की शतकीय पारी खेली। इससे पहले खेले गए 12 सीजनों में धवन के नाम पर एक भी शतक नहीं था और अब 2 मैचों में लगातार उन्होंने 2 शतक बना लिए।

दिल्ली के लिए मैच विनर साबित हुए हैं धवन

शिखर धवन

Advertisment
Advertisment

2018 में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए। तब से लेकर अब तक वह लगातार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते आए हैं। सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन इस सीजन में अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 2 शतक व 2 अर्धशतकों की मदद से 495 रन बनाए हैं।

धवन की आतिशी बल्लेबाज दिल्ली की सफलता के लिए काम आ रही है। असल में दिल्ली इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 स्थान पर काबिज है और यकीनन ये सीजन टीम के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि वह खिताब जीतने की पसंदीदा मानी जा रही है।