ENGvIND: अभ्यास मैच में फ्लॉप होने के बाद भी पहला टेस्ट खेलेंगे शिखर धवन! 1

बुधवार से इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन बर्मिंघम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयारी में लगी हुई है। इसके बावजूद अभ्यास मैच में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा का ख़राब प्रदर्शन टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

दोनों पारी में नहीं खुला खाता

ENGvIND: अभ्यास मैच में फ्लॉप होने के बाद भी पहला टेस्ट खेलेंगे शिखर धवन! 2

Advertisment
Advertisment

अभ्यास मैच की दोनों ही पारियां में शिखर धवन का प्रदर्शन निराशजनक रहा है। पहली पारी में वह मैच की तीसरी ही गेंद पर गोल्डन डक बनाकर आउट हो वहीं दूसरी पारी में तीन गेंद खेलने के बाद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके इस प्रदर्शन के पहले मैच के लिए टीम में उनके स्थान पर ही सवाल उठने लगे हैं।

धवन खेलेंगे पहला टेस्ट

ENGvIND: अभ्यास मैच में फ्लॉप होने के बाद भी पहला टेस्ट खेलेंगे शिखर धवन! 3

अभ्यास मैच में धवन का बल्ला जरुर खामोश रहा था लेकिन इसके बावजूद वह पहला टेस्ट खेल सकते हैं। पिछले फॉर्म को देखा जाये तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है। जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में लंच से पहले ही शतक ठोक कर उन्होंने अपना फॉर्म दिखा दिया था।

टेस्ट मैच में लांच से पहले शतक पूरा करने वाले वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा वह भारत के टॉप आर्डर में एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि अभ्यास मैच में केएल राहुल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पहले टेस्ट में धवन को ही मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन का टेस्ट करियर

ENGvIND: अभ्यास मैच में फ्लॉप होने के बाद भी पहला टेस्ट खेलेंगे शिखर धवन! 4

गब्बर के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में धवन के बल्ले से 187 रन निकले थे, यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का अपने डेब्यू टेस्ट का सनसे बड़ा स्कोर भी है।

उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 50 पारियों में उनके बल्ले से करीब 44 की औसत से 2153 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।