Shikhar Dhawan

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बेशक भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. बता दें कि, कोलंबो के आर प्रेमादासा मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका को 20 ओवरों में 133 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे श्रींलकाई बल्लेबाजों ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था, हालांकि धवन टीम इंडिया के इस प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं..

टीम में आए बदलाव पर बोले Shikhar Dhawan

shikhar dhawan fifty: Prithvi, Ishan finished the game in first 15 overs only says shikhar Dhawan; IND vs SL: भारत की श्रीलंका पर धांसू जीत, शिखर धवन ने ऑलराउंड प्रदर्शन को श्रेय

Advertisment
Advertisment

इस छोटे से लक्ष्य के बावजूद श्रीलंकाई पारी को अंतिम ओवर तक लेकर जाने पर भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनें गेंदबाज और बाकी खिलाड़ियों से काफी खुश है. हालांकि, भारत को अंत में इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान धवन भी इस बात को जानते हैं कि 133 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा नहीं था. जिसके लिए उन्होनें मैच खत्म होने के बाद कहा कि..

“इस मुकाबले में पिच बदली हुई थी और गेंद काफी रूक कर भी आ रही थी. हम जानते थे कि हम आज एक बल्लेबाज कम खिला रहे हैं और हम यह भी जानते थे कि हमें अपनी इस पारी को काफी सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाना होगा, लेकिन अंत में 10 से 15 रन पीछे रह गए जिसनें मैच के रिजल्ट में अंतर बता दिया. खैर मैं अपने इन खिलाड़ियों से काफी खुश हूँ यह कभी हार नहीं मानते यह देखकर अच्छा लगता है. इन खिलाड़ियों की तारीफ है कि यह इस मुकाबले को अंत तक लेकर गए”.

धवन के बल्ले से निकली कप्तानी पारी

team India Squad For Sri Lanka Announced Shikhar Dhawan To Captain The Side - श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन को सौंपी गई कप्तानी

भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से इस दौरे पर एक बार फिर कप्तानी पारी निकली है. जहां इस बार धवन ने 42 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, हालांकि देखा जाए तो धवन की यह पारी काफी धीमी रही लेकिन भारत के 132 रनों में धवन के इन 40 रनों का काफी अहम रोल रहा है. वहीं अब इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल खेला जाना है जहां देखना होगा धवन भारतीय टीम में क्या बदलाव के साथ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारते हैं.