India vs South Africa 2019

दिसंबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. असल में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंजरी के चलते 6 दिसंबर से शुरु होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.

शिखर धवन टी20 सीरीज से बाहर

चोट के चलते टीम से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका : रिपोर्ट्स 1

6 दिसंबर से शुरु हो रही टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंजरी के चलते टी22 सीरीज से बाहर हो गए हैं. असल में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए घरेलू टीम के साथ जुड़ गए थे.

Advertisment
Advertisment

जहां महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए उनके घुटने में चोट लग गई है. जिसमें उन्हें टांके लगे हैं. हालांकि धवन ने पहले बताया था कि वह 4-5 दिन में ठीक हो जाएंगे. लेकिन अब उनकी इंजरी को देखते हुए उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है.

संजू सैमसन को मिलेगा मौका

चोट के चलते टीम से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका : रिपोर्ट्स 2

वेस्टइंडीज दौरे पर घोषित की गई टी20-वनडे टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया था. लेकिन अब खबरों की मानें तो 26 वर्षीय सैमसन को शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. असल में सैमन ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह बनाई थी.

लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था. हालांकि जब सैमसन को बिना मौका दिए टीम से ड्रॉप किया गया तो सोशल मीडिया सहित कई लोगों ने टीम चयन पर सवाल उठाए थे.

खराब फॉर्म से जूंझ रहे शिखर धवन

चोट के चलते टीम से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका : रिपोर्ट्स 3

धवन की इंजरी के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को सूरत में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो आशीष कौशिक से बात की थी. खबरों की मानें तो, कौशिक ने धवन के समय पर फिट न होने की जानकारी दी है.

Advertisment
Advertisment

धवन इस समय बुरी फॉर्म से भी गुजर रहे हैं. बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन नहीं आए. बताते चलें वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज 6, 8, 11 दिसंबर को खेली जाएगी.