शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन अब भी नहीं है अपने प्रदर्शन से संतुष्ट कर रहे है यह खास तैयारी 1
India's Shikhar Dhawan hits a boundary during the ICC Champions Trophy match between South Africa and India at The Oval in London on June 11, 2017. India are on course to reach the Champions Trophy semi-finals after demolishing woeful South Africa for 191 in their do-or-die clash. / AFP PHOTO / Glyn KIRK / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read GLYN KIRK/AFP/Getty Images)

टीम में वापसी करने के बाद से टीम इंडिया के गब्बर “शिखर धवन” लगतार अच्छी फॉर्म में हैं. चैंपियंस ट्राफी में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनकी शानदार फॉर्म वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी जारी हैं. हालांकि अब भी शिखर धवन अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने की कोशिश कर रहें हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वन डे मैच से पहले शिखर धवन ने अभ्यास सत्र के दौरान की फोटो शेयर की. जिसमे वो पुल शॉट मारने की कोशिश कर रहें हैं.

पुल शॉट मारने का कर रहें है अभ्यास 

Advertisment
Advertisment

काफी समय से शिखर धवन को छोटी गेंदे परेशान कर रही हैं. टीम में वापसी करने के बाद से धवन अपनी बल्लेबाज़ी में कोई भी कमी नही छोड़ना चाहते हैं. जिस वजह से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच से पहले उन्होंने पुल शॉट मारने को लेकर अभ्यास किया.

https://www.instagram.com/p/BV42vruBiWC/?taken-by=shikhardofficial&hl=en

चैंपियंस ट्राफी में किया था शानदार प्रदर्शन 

शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन अब भी नहीं है अपने प्रदर्शन से संतुष्ट कर रहे है यह खास तैयारी 2
photo credit: google

विडियो : शाहिद अफरीदी ने भी बाप बेटा वाली पर बात पर भारत पर कसा तंज,अब इतने दिन बाद दिया सहवाग को करारा जवाब

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद शिखर धवन को चैंपियंस ट्राफी में टीम में वापसी करने का मौका मिला. टीम में वापसी करने के बाद शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. चैंपियंस ट्राफी में धवन ने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए थे. इसके अलावा वो चैंपियंस ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे.धवन ने चैंपियंस ट्राफी में 358 रन बनाए थे. धवन चैंपियंस ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी किया है अभी तक शानदार फॉर्म 

शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन अब भी नहीं है अपने प्रदर्शन से संतुष्ट कर रहे है यह खास तैयारी 3
photo credit: google

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि सचिन, सौरव और लक्ष्मण से नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी से पूछ ले कैसा चाहिए कोच

चैंपियंस ट्राफी की शानदार फॉर्म धवन की वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी जारी हैं. धवन ने अभी तक सीरीज के खेले गए दोनों मैच में अर्धशतक बनाए हैं.